मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम भजन लिरिक्स

मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम Mere Sanware Mere Khatu Shyam

 
मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम लिरिक्स Mere Sanware Mere Khatu Shyam Lyrics

मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम
तेरा नाम पुकारूँ सुबह शाम
मेरे साँवरे, मेरे खाटू श्याम

नैया हमारी पार तूने उतारी
हारे का सहारा तू ही तीन बाणधारी
बाबा तू ही बनाये बिगड़े काम
मेरे साँवरे, मेरे खाटू श्याम

जीवन की दौड़ जब मन थक जाता
दुनिया में अपना केवल तू नज़र आता
बाबा दर पे तेरे आराम
मेरे साँवरे, मेरे खाटू श्याम

जब तक सांस मुझको खाटू बुलाना
खाटू में बुलाके अपने पास बिठाना
बाबा खाटू में मेरे चारों धाम
मेरे साँवरे, मेरे खाटू श्याम


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Shyam Bhajan | मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम | Mere Sanwre Mere Khatu Shyam by Priya Gupta (Video) Song: Mere Sanwre Mere Khatu Shyam
Singer: Priya Gupta (Bhopal)
Music & Recording : Ashwin Kumar (Bhopal)
Lyricist & Director : Neeraj Niranjan (Bhopal
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan) 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें