मेरे साथ मेरा खाटु वाला भजन लिरिक्स
मेरे साथ मेरा खाटु वाला Mere Sath Mera Khatuwala Bhajan
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला,
मेरे साथ मेरा खाटु वाला।
मेरा बाबा सबका साथी से,
भक्तां का बने हिमाती से,
तू खाटू आके देख जरा,
बंद किस्मत का खोले ताला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला।
मेरा बाबा संकटहारी से,
सब करता दूर बिमारी से,
जो ज्योत जगाये बाबा की,
उसका बनता है रखवाला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला।
कलयुग का देव निराला से,
किस्मत का खोले ताला से,
पासी केसरी को तूने सब है दिया,
वो जपता नाम की ही माला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला।
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला।
मेरे साथ मेरा खाटू वाला,
मेरे साथ मेरा खाटु वाला।
मेरा बाबा सबका साथी से,
भक्तां का बने हिमाती से,
तू खाटू आके देख जरा,
बंद किस्मत का खोले ताला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला।
मेरा बाबा संकटहारी से,
सब करता दूर बिमारी से,
जो ज्योत जगाये बाबा की,
उसका बनता है रखवाला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला।
कलयुग का देव निराला से,
किस्मत का खोले ताला से,
पासी केसरी को तूने सब है दिया,
वो जपता नाम की ही माला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला।
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला।
मेरे साथ मेरा खाटूवाला | Mere Saath Mera Khatu Wala | Baba Shaym Bhajan | Passi Kesri | Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बैठे बाबा धाम पे रहते हो दरबार में Baithe Baba Dham Pe
- श्याम जी को नाम Shyam Ji Ko Naam
- भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो Bhakto Ke Ghar Bhi Sanware
- खाटू वाला बाबा है वो Khatu Wala Baba Hai
- आया फागण मचेगी धूम खाटू में Aaya Fagan Machegi
- होली खाटू धाम की Holi Khatu Dham Ki
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
