बृज रस अनुरागी पूनम दीदी ना हम किसी के ना कोई हमारा लिरिक्स Poonam Didi Na Hum Kisi Ke Lyrics
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
झूठे जग़त से, किया किनारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
मतलब के ये रिश्ते नाते,
या ये यहाँ के ना ये वहां के,
ढूंढ़ लिया मैंने बरसाना प्यारा,
ढूंढ़ लिया मैंने, तेरा दुआरा (द्वारा)
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
झूठे ये तेरी दुनियां वाले मुख
जीने गोर मन जिनके काले,
हो के दुखी मैंने तुम को पुकारा,
ना हम किसी के ना कोई हमारा
मतलब के ये रिश्ते नाते,
ना ये यहाँ के ना ये वहाँ के,
ढूंढ लिया अब तेरा द्वारा,
ना हम किसी के ना कोई हमारा
मुश्किल हुआ तेरी दुनिया में रहना,
बाँके बिहारी से ये मेरा कहना,
ना हम किसी के ना कोई हमारा
झूठे जग़त से, किया किनारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
मतलब के ये रिश्ते नाते,
या ये यहाँ के ना ये वहां के,
ढूंढ़ लिया मैंने बरसाना प्यारा,
ढूंढ़ लिया मैंने, तेरा दुआरा (द्वारा)
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
ना हम किसी के, ना कोई हमारा,
झूठे ये तेरी दुनियां वाले मुख
जीने गोर मन जिनके काले,
हो के दुखी मैंने तुम को पुकारा,
ना हम किसी के ना कोई हमारा
मतलब के ये रिश्ते नाते,
ना ये यहाँ के ना ये वहाँ के,
ढूंढ लिया अब तेरा द्वारा,
ना हम किसी के ना कोई हमारा
मुश्किल हुआ तेरी दुनिया में रहना,
बाँके बिहारी से ये मेरा कहना,
ना हम किसी के ना कोई हमारा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
झूठे जगत से किया किनारा - ना हम किसी के ना कोई हमारा, किशोरी जी तो मेरी है मेरो है बरसाना, सारी दुनिया से ये कह दो हम बरसाने वाले हैं, हमारी एक ही रिश्तेदार वो ही हमारी बांके बिहारी वही राधा रानी सरकार,आ श्यामा सानू लोड़ी दे ज्यादा दे भावे थोड़ी दे सुप्रसिद्ध भजन एक बार अवश्य सुनिये आनंद आयेगा !
Video Name: झूठे जगत से किया किनारा - ना हम किसी के ना कोई हमारा
सारी दुनिया से ये कह दो हम बरसाने वाले हैं
हमारी एक ही रिश्तेदार वो ही हमारी बांके बिहारी वही राधा रानी सरकार
आ श्यामा सानू लोड़ी दे ज्यादा दे भावे थोड़ी दे
Singer Name: बृज रस अनुरागी पूनम दीदी
सारी दुनिया से ये कह दो हम बरसाने वाले हैं
हमारी एक ही रिश्तेदार वो ही हमारी बांके बिहारी वही राधा रानी सरकार
आ श्यामा सानू लोड़ी दे ज्यादा दे भावे थोड़ी दे
Singer Name: बृज रस अनुरागी पूनम दीदी
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं