कभी राम बनके कभी श्याम बनके

कभी राम बनके कभी श्याम बनके

 
कभी राम बनके कभी श्याम बनके लिरिक्स Upasana Mehata Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke Lyrics

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना,
कभी राम बनके कभी श्याम बन के,
चले आना प्रभु जी चले आना,

तुम राम रूप में आना,
तुम राम रूप में आना
सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,

तुम श्याम रूप में आना,
तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,

तुम शिव के रूप में आना,
तुम शिव के रूप में आना..
गौरां साथ लेके, डमरू हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,

तुम विष्णु रूप में आना,
तुम विष्णु रूप में आना,
लक्ष्मी साथ लेके, चक्र हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,

तुम गणपति रूप में आना,
तुम गणपति रूप में आना
रिद्धि साथ लेके, सिद्धि साथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना,

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभु जी चले आना I Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke |

 
ईश्वर के अनेक रूप है, परंतु ईश्वर तो एक ही है। वह कभी राम बनकर मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए तो कभी श्याम बनकर लीलाधर कहलाए। कभी शिव के रूप में सारे संसार को विष से बचाकर नीलकंठ कहलाए तो कभी विष्णु बनकर जग के पालनहार कहलाए।आईए इसी प्रकार से ईश्वर के विभिन्न रूपों की स्तुति करते हुए आज इस भजन द्वारा उन्हें पुकारते हैं। जो सच्चे दिल से उन्हें पुकारेगा उसे ईश्वर अवश्य मिलेंगे।
 
Song : Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Traditional
Music: Binny Narang
Video: Shalini Sharma 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post