जीत जायेंगे हम डर की क्या बात भजन

जीत जायेंगे हम डर की क्या बात है भजन

 
जीत जायेंगे हम डर की क्या बात लिरिक्स Jeet Jayenge Hum Dar Ki Kya Baat Hai Bhajan Lyrics

जीत जायेंगे हम, डर की क्या बात है,
हर कदम सांवरा, जब मेरे साथ है,
हर कदम सावरा, जब मेरे साथ हैं,
जीत जायेंगे हम, डर की क्या बात है,

जीवन की बाजी का,
बाज़ीगर मेरा साँवरा,
हारने देगा ना मुझको,
दिल में ये विश्वास भरा,
इनके रहते चिंता मैं करू,
मुमकीन ही नहीं,
ये जो बोले दिन तो दिन,
ये जो बोले दिन तो दिन,
ये जो बोले रात है,
हर कदम सांवरा, जब मेरे साथ है,
हर कदम सावरा, जब मेरे साथ हैं,

दिल की वसीहत लिख दी है,
मैंने इनके नाम पर,
एक भरोसा मुझको है,
केवल मेरे श्याम पर,
इसपे कब्ज़ा करले साँवरे,
फरियाद मेरी,
छीन ले ना कोई, छीन ले ना कोईं,
ऐसे हालात  हैं,
हर कदम सांवरा, जब मेरे साथ है,
हर कदम सावरा, जब मेरे साथ हैं,

सेवादारी करते करते,
इतना भरौसा हो ही गया,
मैं तेरा और तू मेरा,
जनमों का रिश्ता हो ही गया,
टूटेगा ना बन्धन प्यार का,
मेरे श्याम से,
धूप में छाँव में, धूप में छाँव में,
सर पे दो हाथ है,
हर कदम सांवरा, जब मेरे साथ है,
हर कदम सावरा, जब मेरे साथ हैं,

तेरे रहते और किसी को,
मैंने कभी पुकारा नहीं,
भूल से भी भूलूँ तुझको,
श्याम को ये गवारां नहीं,
मेरी रुह में समाया तू ही तू,
अब मैं क्या करूँ,
तू भी जानता है ये, तू भी जानता है ये,
सच्चे जज़्बात हैं,
हर कदम सांवरा, जब मेरे साथ है,
हर कदम सावरा, जब मेरे साथ हैं,
जीत जायेंगे हम, डर की क्या बात है,
हर कदम सांवरा, जब मेरे साथ है,
हर कदम सावरा, जब मेरे साथ हैं,
जीत जायेंगे हम, डर की क्या बात है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Newly Shyam Bhajan.....Jeet Jayenge Hum Darr Ki Kya Baat Hai...Album Name: Archan Album Name: Archan
Singer Name: Sanjay Mittal
Music: Dipankar Saha

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post