अंजनी का लाला रे भक्तो का रखवाला रे भजन
अंजनी का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे,
जिसने लिया तेरा आसरा,
सब संकट को हर डाला रे,
ओ, अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
संकट मोचन नाम तुम्हारा,
भोले के अवतार,
दुष्टों के दिल भय से काम्पे,
सुनते ही यु ललकार,
है दयालु है कृपालु,
है दयालु है कृपालु,
तेरी महिमा अपरम्पार,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
सिया राम के सेवक बनकर,
किए है अद्भुत काम,
लांघ समंदर लंका उजाड़ी,
लाएँ है सिया पैगाम,
संजीवन तुम लाए,
संजीवन तुम लाए,
गया रावण तुमसे हार,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
ना जानूं मैं सेवा भक्ति,
नहीं मुझे कोई ज्ञान,
मैं सरल हूँ सरल तुम्हारी,
दे दो मुझे ज्ञान,
चरणों में रहूँ हरपल,
दम निकले तो तेरे द्वार,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
अंजनी का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे,
जिसने लिया तेरा आसरा,
सब संकट को हर डाला रे,
ओ, अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Anjani Ka Lala Re,
Bhakton Ka Rakhwala Re,
Jisne Liya Tera Aasra,
Sab Sankat Ko Har Daala Re,
O, Anjani Ka Lala Re,
Bhakton Ka Rakhwala Re.
मंगलवार बालाजी भजन | अंजनी का लाला भक्तो का रखवाला | Anjani Ka Lala | Priyanka Chandak Song: Anjani Ka Lala
Singer: Priyanka Chandak
Music Rearrangement: Gagan Sohel
Video: HMV Studio
Category: Balaji / Hanuman Bhajan
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं