अंजनी का लाला रे भक्तोँ का रखवाला रे भजन
अंजनी का लाला रे,
भक्तोँ का रखवाला रे,
जिसने लिया तेरा आसरा,
सब संकट को हर डाला रे,
अंजनी के लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे।
संकटमोचन नाम तुम्हारा,
भोले के अवतार,
दुष्टों के दिल भय से काँपे,
सुनते ही ललकार, बजरंग,
सुनते ही ललकार, बजरंग,
हे दयालू है कृपालु,
हे दयालू है कृपालु,
तेरी महिमा अपरम्पार,
अंजनी के लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे।
श्री राम के सेवक बनकर,
किए हैं अद्भुत काम,
फांद समंदर लंका उजाड़ी,
लाये सिया पैगाम, बजरंग,
संजीवन तुम लाए,
संजीवन तुम लाए,
गया काल भी तुमसे हार,
अंजनी के लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे।
भारत में फिर से असुरो ने,
अत्याचार फैलाएँ,
गली गली रोती है सीता,
रावण जुल्म बढ़ाए,
प्रभु आओ अब बचाओ,
प्रभु आओ अब बचाओ,
फ़िर मच गई हाहाकार,
अंजनी के लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे।
ना जानूँ में पूजा अर्चन,
नहीं मुझे कोई ज्ञान,
मैं कवला हूँ सरल तुम्हारा,
मांगू यही वरदान,
चरणों में रहे लख्खा,
चरणों में रहे लख्खा,
दम निकले तो बस तेरे द्वार,
अंजनी के लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे।
अंजनी का लाला रे,
भक्तोँ का रखवाला रे,
जिसने लिया तेरा आसरा,
सब संकट को हर डाला रे,
अंजनी के लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Anjani Ka Lala Re,
Bhakton Ka Rakhwala Re,
Jisne Liya Tera Aasra,
Sab Sankat Ko Har Daala Re,
Anjani Ke Lala Re,
Bhakton Ka Rakhwala Re.
अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवाला रे || Kanhiya Mittal New Bhajan Full HD If You Like this Bhajan Video Don't Forget To Share With Others & Also Share Your Views in comments Bhajan Company - Kanhiya Mittal Entertainments
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं