ओ रामजी तेरे भजन ने बड़ा सुख दीना
ओ रामजी तेरे भजन ने बड़ा सुख दीना
ओ रामजी तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना,
ये दुनिया दीवानी,
दो दिन की कहानी,
पल दो पल का है जीना,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना।।
काम ना आए कोई अपना,
काम ना आए कोई अपना,
पूरा नहीं होता कभी सपना,
ये जान निकल जाए एक दिन,
ये जान निकल जाए एक दिन,
फिर जा के आए कभी ना,
बड़ा सुख दीना,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना।।
ज्ञान के पट तू खोल ए बन्दे,
ज्ञान के पट तू खोल ए बन्दे,
छोड़ के सब तू गोरखधंधे,
जीवन सुखदायी हो जाएगा भाई,
जीवन सुखदायी हो जाएगा भाई,
सुमिरन जो प्रभु का किना,
बड़ा सुख दीना,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना।।
ओ रामजी तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना,
ये दुनिया दीवानी,
दो दिन की कहानी,
पल दो पल का है जीना,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना।।
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना,
ये दुनिया दीवानी,
दो दिन की कहानी,
पल दो पल का है जीना,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना।।
काम ना आए कोई अपना,
काम ना आए कोई अपना,
पूरा नहीं होता कभी सपना,
ये जान निकल जाए एक दिन,
ये जान निकल जाए एक दिन,
फिर जा के आए कभी ना,
बड़ा सुख दीना,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना।।
ज्ञान के पट तू खोल ए बन्दे,
ज्ञान के पट तू खोल ए बन्दे,
छोड़ के सब तू गोरखधंधे,
जीवन सुखदायी हो जाएगा भाई,
जीवन सुखदायी हो जाएगा भाई,
सुमिरन जो प्रभु का किना,
बड़ा सुख दीना,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना।।
ओ रामजी तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना,
ये दुनिया दीवानी,
दो दिन की कहानी,
पल दो पल का है जीना,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना।।
ओ रामजी तेरे भजन ने बड़ा सुख दीना ~ सिंगर जमुना प्रसाद ~ तबला रामध्यान गुप्ता ~ जिला औरंगाबाद बिहार
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
