मैया मेरी मैया तुम देखो मेरी ओर भजन

मैया मेरी मैया तुम देखो मेरी ओर भजन

 
मैया मेरी मैया तुम देखो मेरी ओर भजन Maiya Meri Maiya Tum Dekho Lyrics

मैया मेरी मैया तुम देखो मेरी ओर,
काले बादल छाये हैं, अँधियारा घनघोर,
मैया मेरी मैया तुम देखो मेरी ओर।

तेरी और देखूं मैया तुम्हे ही निहारूँ,
तेरे चरणों को मैया रोज़ मैं पखारूँ,
मन मंदिर में मैया तुझ बिन ना कोई और
काले बादल छाये हैं, अँधियारा घनघोर,
मैया मेरी मैया तुम देखो मेरी ओर।

तेरी ही आस मुझे तेरा ही सहारा,
तू ही तो नाव है मेरी तुम ही हो किनारा,
भव सागर में नैया तुम थाम लो जीवन डोर,
काले बादल छाये हैं, अँधियारा घनघोर,
मैया मेरी मैया तुम देखो मेरी ओर।

भरोसा है तेरा मैया आसरा है तेरा,
हर दम संभाले रखना परिवार मेरा,
मेहुल तेरा बेटा कहेगा किसे और,
काले बादल छाये हैं, अँधियारा घनघोर,
मैया मेरी मैया तुम देखो मेरी ओर।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Maiya Meri Maiya Tum Dekho Meri Ore,
Kaale Baadal Chhaaye Hain, Andhiyaara Ghanghor,
Maiya Meri Maiya Tum Dekho Meri Ore.
 
मैया मेरी मैया ओ मैया | Maiya Meri Maiya | Navrati Special | Amit Kalra Meetu (Full HD Mata Bhajan) Song: Maiya Meri Maiya O Maiya
Singer: Amit Kalra Meetu
Music: Binny Narang
Video: Sarvan Kumar
Category: Hindi Devotional ( Mata Ke Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
 
Next Post Previous Post