तेरा श्याम तो तेरे ही घर के मंदिर में बैठा भजन
तेरा श्याम तो तेरे ही घर के मंदिर में बैठा,
तो क्यों रोता है बीटा मंदिर बंद है तो क्या,
तेरा श्याम तो तेरे ही घर के मंदिर में बैठा।
तू रोज़ सवेरे उठकर घर के मंदिर को सजता,
फिर बैठ मेरे आगे तू मेरा ध्यान लगता,
जब ध्यान लगाए मेरा मैं निहारु तुझको बैठा,
तेरा श्याम तो तेरे ही घर के मंदिर में बैठा।
हर बार तू खाटू आता मेरे द्वारे शीश झुकता ,
पैदल चलके तू प्यारे मुझको निशान चढ़ाता,
तू प्रेम भाव से मुझको भजन सुनाता मीठा,
तेरा श्याम तो तेरे ही घर के मंदिर में बैठा।
तू मत घबराना प्यारे तेरे नियम जो खाटू द्वारे,
स्वीकार करूँगा आकर तेरे घर मंदिर में सारे,
दीपक का सहारा बनकर मन मंदिर में बैठा,
तेरा श्याम तो तेरे ही घर के मंदिर में बैठा।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बाबा श्याम का सन्देश | तू क्यों रोता है बेटा मंदिर बंद है तो क्या | by Deepak Choudhari| HD Video
Song: Tu Kyun Rota Hai Beta Mandir Band Hai To Kya
Singer & Writer: Deepak Choudhari-9545610718
Video: Sumit Sanwariya -9982740138
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki