कैसे हो तेरा प्रभु से लगाव भजन

कैसे हो तेरा प्रभु से लगाव भजन

भावों का तेरे,
जो दिल में अभाव,
कैसे हो तेरा प्रभु से लगाव,
प्रभु से मिलन का,
नहीं तुझको चाव,
कैसे हो तेरा प्रभु से लगाव।।

श्याम तेरे पास खड़ा, दूर नहीं है,
कैसे दिखे ध्यान तेरा और कहीं है,
ना तुझे पता, ना तुझे खबर,
हंस रहा है श्याम तेरे हाल पर,
झूठी दुनियादारी में तेरा है झुकाव,
भावों का तेरे,
जो दिल में अभाव,
कैसे हो तेरा प्रभु से लगाव।।

जीवन खपा रहा है तू, अपना जिन्हें समझ,
कोई ना काम आए, मोह इनका तज,
कोई ना तेरे हैं, ये सब लुटेरे हैं,
तू गौर से देख, ये तुझको घेरे हैं,
ऐसे रिश्ते-नातों से तेरा है जुड़ाव,
भावों का तेरे,
जो दिल में अभाव,
कैसे हो तेरा प्रभु से लगाव।।

श्याम से तू प्यार कर, प्यार मिले श्याम का,
बोल उठे श्याम, बाबा आदमी है काम का,
श्याम नाम में शक्ति है प्रबल,
श्याम कृपा से दिन जाएंगे बदल,
बिन्नू तू देख मेरे श्याम का प्रभाव,
भावों का तेरे,
जो दिल में अभाव,
कैसे हो तेरा प्रभु से लगाव।।

भावों का तेरे,
जो दिल में अभाव,
कैसे हो तेरा प्रभु से लगाव,
प्रभु से मिलन का,
नहीं तुझको चाव,
कैसे हो तेरा प्रभु से लगाव।।


Kaise Ho Tera Prabhu Se Lagaav || Ekta Sarraf || Latest Shyam Baba Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post