कितना प्यारा है सिणगार भजन
कितना प्यारा है सिणगार के तेरी,
लेऊँ नज़र उतार कितना प्यारा है,
लेऊँ नज़र उतार
सांवरिया तुझको किसने सजाया है,
तुझे सुन्दर से से सुंदर गजरा पहनाया है,
कितना प्यारा है सिणगार के तेरी,
लेऊँ नज़र उतार कितना प्यारा है।
केसर चदन तिलक लगा कर, सज धज के बैठ्यो है,
लग गये तेरे चार चाँद जो पहने तूने हार,
कितना प्यारा है,
कितना प्यारा है, सिणगार के तेरी,
लेऊँ नज़र उतार कितना प्यारा है।
साँवरिया तेरा चेहरा चमकता है,
तेरा कीर्तन बहुत बड़ा, दरबार महकता है,
कितना प्यारा है,
कितना प्यारा है सिणगार के तेरी,
लेऊँ नज़र उतार कितना प्यारा है।
किसी भगत से कह कर,
कान्हा काली टिकी लगवा ले,
याद फिर तू बोले तो लेउँ लूण राइ वार,
कितना प्यारा है,
कितना प्यारा है सिणगार के तेरी,
लेऊँ नज़र उतार कितना प्यारा है।
साँवरिया तेरे भगतो को तेरी फिकर,
कभी लगना जाये तुझे दुनिया की बुरी नजर,
कितना प्यारा है,
कितना प्यारा है सिणगार के तेरी,
लेऊँ नज़र उतार कितना प्यारा है।
पता नही तू किस रंग का है
आज तक न जान सकी,
"बनवारी" हम ने देखे है तेरे रंग हज़ार,
कितना प्यारा है,
कितना प्यारा है सिणगार के तेरी,
लेऊँ नज़र उतार कितना प्यारा है।
सांवरिया थोरा बच बच के रहना जी,
कभी मान भी लो कान्हां,
भगतो का कहना जी,
कितना प्यारा है,
कितना प्यारा है सिणगार के तेरी,
लेऊँ नज़र उतार कितना प्यारा है।
कितना प्यारा है सिणगार के तेरी,
लेऊँ नज़र उतार कितना प्यारा है,
लेऊँ नज़र उतार
सांवरिया तुझको किसने सजाया है,
तुझे सुन्दर से से सुंदर गजरा पहनाया है,
कितना प्यारा है सिणगार के तेरी,
लेऊँ नज़र उतार कितना प्यारा है।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Kitana Pyaara Hai Sinagaar Ke Teree,
Leoon Nazar Utaar Kitana Pyaara Hai,
Leoon Nazar Utaar
Saanvariya Tujhako Kisane Sajaaya Hai,
Tujhe Sundar Se Se Sundar Gajara Pahanaaya Hai,
Kitana Pyaara Hai Sinagaar Ke Teree,
Leoon Nazar Utaar Kitana Pyaara Hai.
Kitna Pyara Hai Shringar | कितना प्यारा है सिंगार | Krishna Bhajan | Shikha Modi | Sanskar TV Bhajan: Kitna Pyara Hai Shringar (Krishna Bhajan)
Singer: Shikha Modi
Album: Aap Ke Bhajan Vol 3
Lyrics: Traditional
Music Label: Sanskar Music
Related Post