नुगरा कोई मत रेवणा जी भजन

नुगरा कोई मत रेवणा जी भजन

 
नुगरा कोई मत रेवणा जी Nugara Koi Mat Revana Ji Lyrics Prakash Mali Bhajan Lyrics

यह एक निर्गुणी भजन है जो प्रकाश माली जी के द्वारा गाया गया है। यह भजन कबीर साहेब की वाणी से प्रभावित है जिसमे व्यक्तिगत आत्मिक शुद्धता पर बल देते हुए बताया गया है की नुगरा, ऐसा व्यक्ति जो अहसान फरामोश हो और जो ईश्वर के मार्ग पर ना चलता हो, व्यक्तियों के संग में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि शोहबत का असर जरूर होता है। यह नर रूपी देह अनेकों अनेक जतन के उपरान्त मिली है जिसे अधम कार्यों में लिप्त नहीं करना चाहिए। देह के महत्त्व को समझते हुए संतों की संगति में रहना चाहिए क्योंकि नुगरा जीव तो पशु के बराबर है जिसमे बुद्धि नहीं होती है। मनुष्य अन्य जीवो से इसलिए ही श्रेष्ठ है क्योंकि उसमे बुद्धि है जो पशु में नहीं होती है। यह संसार क्षणिक है इसलिए किसी से बैर नहीं रखना चाहिए और संतों की संगति में रहकर हरी सुमिरण करना चाहिए। सत श्री साहेब।
नुगरा नर को मत मिलो, चाहे पापी मिलो हज़ार,
नुगरा ले जावे नारगी, थाने संत मिलावे जार,
नर नारायण थारी देह बनाई,
नुगरा कोई मत रेवणा जी,
नुगरा मानक तो पशु बराबर,
उणना संग मत करना जी,
राम का भजन में हालो मेरा हंसा,
इण जग में जीवना थोड़ा।

अठारह वर्ण की गाया दुहावो,
एक बर्तन में लेवणा जी,
मथे मथे ने माखन लेणा,
बर्तन उजला रखना जी,
राम का भजन में हालो मेरा हंसा,

इण जग में जीवना थोड़ा जी।

अगलों आवे अगन स्वरूपी,
जल स्वरूपी रहणा जी,
दोन्यू हाथ जोडू रहणा,
सुण सुण वचन लेवणा जी,
राम का भजन में हालो मेरा हंसा,
इण जग में जीवना थोड़ा जी।

काशी नगर में रहता कबीरसा,
वे कोरा कागज लखता रे,
सारा नगरिया में धर्म चलायो,
निर्गुण माला फेरता जी
राम का भजन में हालो मेरा हंसा,
इण जग में जीवना थोड़ा जी।

इण संसारिया में आवणो जावणो,
बैर किसी से मत रखना जी,
कहवे कमाल कबीर सा री चेली,
फेर जनम नहीं लेवणा जी,
राम का भजन में हालो मेरा हंसा,
इण जग में जीवना थोड़ा जी।

नर नारायण थारी देह बनाई,
वीरा नुगरा कोई मत रेवणा जी,
नुगरा मानक तो पशु बराबर,
उणना संग मत करना जी,
राम का भजन में हालो मेरा हंसा,
इण जग में जीवना थोड़ा।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Prakash Mali Bhajan। प्रकाश माली का पसंदिता भजन । नुगरा कोई मत रेवणा । Rajasthani Bhajan HD 
Song : Nugara Koi Mat Revana
Singer : Prakash Mali
Music : Harsh Mali And Party
Music Label :
Category : Rajasthani
Sub Category : Bhajan 
 
 
Related Post
Next Post Previous Post