सेवादार बना ले दरबार का कृष्णा भजन

सेवादार बना ले दरबार का कृष्णा भजन


सेवादार बना ले दरबार का,
तेरे मंदिरां च रवां, झाड़ू मारदा।

तेरे बागे में लगे हैं सितारे बाबा,
जैसे अंबर में चाँद और तारे बाबा,
जलवा देखा मैंने खाटू दरबार का,
जलवा देखा मैंने तेरे दरबार का।

आलू सिंह जी द्वारे तेरे आए बाबा,
तेरी महिमा के बारे में गए बाबा,
परचम लहराया है बाबा तेरे नाम का,
परचम लहराया है खाटू वाले धाम का।

कृपा तेरी से चला मेरा काम है,
तेरी कृपा से ही तो मेरा नाम है,
दर पर आया जब मैं पहली बार था,
दर्शन पाया तेरा पहली बार था।



Sevadar Bna Le Darbaar Ka | New Khatu Shyam Ji Bhajan 2025 | Singer Dishu Shyama

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Bhajan Title: Sevadar Bna Le Darbaar Ka 
Singer: Dishu Shyama 
Lyrics / Composition : Mr. Manoj Kumar / Ravi Musical Group
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post