हावड़ा से चलकर भगतो के संग खाटू हम भी जाएगे, ईब के फागण मे ठानी खाटू मे होली मनाएगे, किया किया बडा किया हमने इंतेजार किया ठिक है, मेला है ये फागण का मन मे विचार किया ठिक है, भाई बंधु बीवी बच्चे सबको तैयार किया,
मेले मे जाने को लाखो का उधार किया ठिक है, कुछ भी हो जाए पर ईब तो रोके ना रुक पाएंगे, ईब के फागण मे ठानी खाटू................
अब तक जो ना खाया शयाम को खिलाएंगे ठिक है ,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
भुतनाथ से लिटी चोखा हम ले जाएंगे ठिक है, बडा बाजार से रसगुल्ला मंगाऐंगे, श्याम बाजार का संदेश चखाएंगे ठिक है, ये सब चीजे खाते ही श्याम हम से प्रेम बढाएगे, ईब के फागण मे ठानी खाटू................
होली ऐसी खेलेंगे शयाम भुल नही पाएगा ठिक है, फागण तो दुर हर गयारस पे बुलाएगा ठिक है , प्रेम का रसीया ये प्रेम निभाएगा, हारे जो तुम कही पे तो जीत दिलाएगा ठिक है , दुनियादारी छोड़ के "टीटू" खाटू मे बस जाएगे, हावड़ा से चलकर भगतो के संग खाटू हम भी जाएगे , ईब के फागण मे ठानी खाटू मे होली मनाएगे....