मैं मंगल गाउ श्याम तुम्हे मनाऊं भजन लिरिक्स
मैं मंगल गाउ श्याम तुम्हे मनाऊं हर रूप में तुम्हे पाउ,
और एक ही रत्न लगाउ तू मेरा श्याम है तू मेरा घनश्याम है ,
मैं मंगल गाउ श्याम.......
सँवारे का नाम लेके ज़िंदगी गुजारु मैं,
तुझसे आस मेरी और कहा जाऊ मैं,
तूने जीवन किया उजाला तू है सब का रखवाला,
तू मेरा श्याम है तू मेरा घनश्याम है....
सब का तू ही मालिक बाबा सबका तू विधयता है,
श्याम सबके जीवन का तू सुख दुःख का दाता है,
तू ही सबके भाग सवारे करे सबके वारे न्यारे,
तू मेरा श्याम है तू मेरा घनश्याम है,
सांवरे का दर्श पाने भक्त खाटू आते है,
अपने दिल का श्याम तुम को सुनाते है,
सब की सुनके फर्यादे पूरी करते हो आसे मुरादे,
तू मेरा श्याम है तू मेरा घनश्याम है,
यह भी देखें You May Also Like