तेरे हीरे मोती जड़े रह गए लिरिक्स Tere Heere Moti Jade Rah Gaye Lyrics

तेरे हीरे मोती जड़े रह गए लिरिक्स Tere Heere Moti Jade Rah Gaye Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

इस सत्संगी भजन/चेतावनी भजन का सन्देश है की माया (जिसे स्वंय ईश्वर ने ही रचा है और जो कभी मरती नहीं है ) लेकिन यह मानव रूपी देह एक रोज समाप्त हो जानी है, इसलिए हीरे मोती और बड़े बड़े ख़्वाब का अंतिम ठिकाना शमशान है। माया यहीं पर रह जानी है जिसके पीछे लगकर स्वंय की मानसिक शान्ति का नाश करने में हम लगे रहते हैं। एक रोज शरीर को आत्मा छोड़ कर चली जानी है और ऊँचे ऊँचे महल यहीं रह जाने हैं। अंत में कोई धन दौलत काम नहीं आनी है। माया के पीछे अंधे होकर दौड़ना ही नादानी है। हरी के नाम का सुमिरण और सद्मार्ग का अनुसरण ही जीवन मुक्ति का आधार है। भव से पार जाना है, जीवन मुक्ति प्राप्त करनी है तो हरी के नाम का सहारा आवश्यक है। अत्यंत ही सुन्दर भजन जिसे स्वर दिया है श्री प्रमोद कुमार ने, आप भी इस सुन्दर भजन को सुनिए।

तेरे हीरे मोती जड़े रह गए,
सब तेरे ख्याल बड़े रह गए,
तू जा सोया शमशानों में,
तेरे ऊंचे महल खड़े रह गए,
तेरे हीरे मोती जड़े रह गए,
सब तेरे ख़याल बड़े रह गए।

तूने पैसा बहुत कमाया रै,
पर अंत काम नहीं आया रे,
तेरे धन और माल गड़े रह गए,
सब तेरे ख़याल बड़े रह गए,
तेरे हीरे मोती जड़े रह गए,
सब तेरे ख़याल बड़े रह गए।
तू जा सोया शमशानों में,
तेरे ऊंचे महल खड़े रह गए,
तेरे हीरे मोती जड़े रह गए,
सब तेरे ख़याल बड़े रह गए।

तेरी ये सुन्दर सी काया,
जिसे देख देख तू इतराया,
तेरे दोनों नैन लडे रह गए,
तेरे हीरे मोती जड़े रह गए,
सब तेरे ख़याल बड़े रह गए,
तेरे हीरे मोती जड़े रह गए,
सब तेरे ख़याल बड़े रह गए।
तू जा सोया शमशानों में,
तेरे ऊंचे महल खड़े रह गए,
तेरे हीरे मोती जड़े रह गए,
सब तेरे ख़याल बड़े रह गए।

तू लुट गया रे नादानी में,
कुछ किया नहीं जिंदगानी में,
तेरे सारे काम पड़े रह गए,
तेरे हीरे मोती जड़े रह गए,
सब तेरे ख़याल बड़े रह गए,
तेरे हीरे मोती जड़े रह गए,
सब तेरे ख़याल बड़े रह गए।
तू जा सोया शमशानों में,
तेरे ऊंचे महल खड़े रह गए,
तेरे हीरे मोती जड़े रह गए,
सब तेरे ख़याल बड़े रह गए।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url