हमारे साथ दो पल तुम बिता लोगे तो लिरिक्स Hamare Sath Do Pal Tum Bita Loge Lyrics Reshami Sharma

हमारे साथ दो पल तुम बिता लोगे तो लिरिक्स Hamare Sath Do Pal Tum Bita Loge Lyrics Reshami Sharma Bhajan Lyrics Hindi, Shri Shyam Bhajan

रेशमी शर्मा जी की मधुर आवाज में बाबा श्याम का बहुत ही संदर भजन। फागण के इस महीने में सुनिए श्याम के सुरीले भजन। इस सुन्दर श्याम भजन की लिरिक्स निचे दी गई है, आपको जरूर पसंद आएँगी। जय बाबा श्याम। 

Lyrics/लिरिक्स हमारे साथ दो पल तुम, बिता लोगे तो क्या होगा,
हमें नजदीक तुम अपने, बिठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, बिता लोगे तो क्या होग़ा।

तुम्हारे रास्ते पे हम, बिछाएं ख़ुद को बैठे हैं,
तुम्हारे रास्ते पे हम, बिछाये खुद को बैठे हैं,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
उठाकर के हमें सीने से, लगा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, बिता लोगे तो क्या होग़ा।

ना मेरे करम अच्छे हैं, ना मेरे भाव सच्चे हैं,
ना मेरे करम अच्छे हैं, ना मेरे भाव सच्चे हैं,
ना मेरे भाव सच्चें हैं,
मगर फिर भी हमें बाबा, निभा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, बिता लोगे तो क्या होग़ा।

मेरी दीवानी बाबा, दिखावा सोचती दुनियाँ,
मेरी दीवानी बाबा, दिखावा सोचती दुनिया,
दिखावा सोचती दुनियां,
अगर सच से जरा परदा, उठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, बिता लोगे तो क्या होग़ा।

मैं प्यासा हूँ जमाने से, तलब है प्यार की तेरे,
मैं प्यासा हूँ जमाने से, तलब है प्यार की तेरे,
तलब है प्यार की तेरे,
मेरी इस प्यास को माधव, बुझा दोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, बिता लोगे तो क्या होग़ा।
 

Shyam Bhajan 2020 - हमारे साथ दो पल बितालोगे तो क्या होगा | Reshmi Sharma - Do Pal

हमारे साथ दो पल तुम बिता लोगे तो लिरिक्स Hamare Sath Do Pal Tum Bita Loge Lyrics Reshami Sharma
Hamaare Saath Do Pal Tum, Bita Loge To Kya Hoga,
Hamen Najadeek Tum Apane, Bitha Loge To Kya Hoga,
Hamaare Saath Do Pal Tum, Bita Loge To Kya Hoga.

Tumhaare Raaste Pe Ham, Bichhaen Khud Ko Baithe Hain,
Tumhaare Raaste Pe Ham, Bichhaaye Khud Ko Baithe Hain,
Bichhaaye Khud Ko Baithe Hain,
Uthaakar Ke Hamen Seene Se, Laga Loge To Kya Hoga,
Hamaare Saath Do Pal Tum, Bita Loge To Kya Hoga.

Na Mere Karam Achchhe Hain, Na Mere Bhaav Sachche Hain,
Na Mere Karam Achchhe Hain, Na Mere Bhaav Sachche Hain,
Na Mere Bhaav Sachchen Hain,
Magar Phir Bhee Hamen Baaba, Nibha Loge To Kya Hoga,
Hamaare Saath Do Pal Tum, Bita Loge To Kya Hoga.

Meree Deevaanee Baaba, Dikhaava Sochatee Duniyaan,
Meree Deevaanee Baaba, Dikhaava Sochatee Duniya,
Dikhaava Sochatee Duniyaan,
Agar Sach Se Jara Parada, Utha Loge To Kya Hoga,
Hamaare Saath Do Pal Tum, Bita Loge To Kya Hoga.

Main Pyaasa Hoon Jamaane Se, Talab Hai Pyaar Kee Tere,
Main Pyaasa Hoon Jamaane Se, Talab Hai Pyaar Kee Tere,
Talab Hai Pyaar Kee Tere,
Meree Is Pyaas Ko Maadhav, Bujha Doge To Kya Hoga,
Hamaare Saath Do Pal Tum, Bita Loge To Kya Hoga.
 
इस मधुर भजन के गायक (singer ) हैं - Reshmi Sharma
और इसके लेखक (Writer/Lyricist ) हैं - Abhishek Sharma 'Madhav'

फागण का महीना श्याम भक्तों के लिए बहुत ही ख़ास होता है। चारों तरफ बाबा श्याम के भजन / कीर्तन गूंजते हैं और सभी बाबा श्याम के साथ होली खेलने के इन्तजार में रहते हैं। फागण के इस अवसर पर आप भी सुनिए यह श्याम भजन जिसके बोल यहाँ पर दिए गए हैं। यह सुरीला भजन आपको बहुत पसंद आने वाला है। फागण के इस महीने में सुनिए श्याम के सुरीले भजन और बाबा के महिमा का गुणगान कीजिए। इस सुन्दर श्याम भजन की लिरिक्स यहाँ पर दी गई है, आपको जरूर पसंद आएँगी। इस भजन को अधिक से अधिक लाइक और शेयर करें। जय बाबा खाटू श्याम जी की। जय बाबा खाटू श्याम जी की, हारे के सहारे की और हम सभी पर कृपा की दृष्टि रखने वाले बाबा श्याम की।  बाबा श्याम की कृपा आप पर सदा यूँ ही बनी रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url