साई बाबा को दिल बुलाले के साई मेरे दौड़े आएंगे

साई बाबा को दिल बुलाले के साई मेरे दौड़े आएंगे

साई बाबा को दिल बुलाले के, साई मेरे दौड़े आएंगे,
मेरे साई आएंगे, साई बाबा आएंगे।।

दुखियों पे करते कृपा, साई जिनका नाम है,
साई में ही अल्लाह वस्ता, साई में ही राम है,
मूरत वही तू दिल में बसा ले,
के साई मेरे दौड़े आएंगे।।
मेरे साई आएंगे, साई बाबा आएंगे।।

दिल में छुपा कर रखा उनकी तस्वीर को,
गले से लगाएं वो अपनी इस हीर को,
दिल की गलियाँ ये शोर मचाएं,
के साई मेरे दौड़े आएंगे।।
मेरे साई आएंगे, साई बाबा आएंगे।।


Sai Baba Ko I New Latest Sai Bhajan I RAHUL RANA I Full Audio Song I Sai Ek Farishta

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Sai Bhajan: Sai Baba Ko
Singer: Rahul Rana
Album: Sai Ek Farishta
Music Director: Chandan Jaiswal
Lyricist: Kuldeep Sharma
 
साईं बाबा के प्रति भक्त की गहरी भक्ति और उनके प्रेम की पुकार हृदय को एक ऐसी दीवानगी और विश्वास से भर देती है, जो उसे सदा प्रभु की स्मृति में डुबो देती है। यह भाव उस अटल विश्वास को दर्शाता है कि साईं को दिल से बुलाने पर वह दौड़े चले आते हैं, भक्त के हर दुख को मिटाने और उसे अपनी कृपा से नवाजने। साईं का नाम ही वह शक्ति है, जिसमें अल्लाह और राम दोनों समाए हैं, और उनकी मूरत को दिल में बसाने से भक्त का जीवन सुख, शांति और प्रेम से रोशन हो जाता है।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post