आल वर्ल्ड में चलती मेरे खाटू की सरकार

आल वर्ल्ड में चलती मेरे खाटू की सरकार भजन

 
आल वर्ल्ड में चलती मेरे खाटू की सरकार All World Me Chalti Lyrics

जय श्री श्याम,
कर ले साँवरिया से यारी,
मिट ज्या तेरी टेंसन सारी,
मतलब की सब दुनियादारी,
प्यारे मत कर सोच विचार,
आल वर्ल्ड में चलती,
मेरे खाटू की सरकार।
आल वर्ल्ड में चलती,
मेरे खाटू की सरकार।
खाटू वाला लखदातारी,
कहती है ये दुनियां सारी,
ऑडी माँगो या फ़रारी,
करता कभी नहीं इंकार,
आल वर्ल्ड में चलती,
मेरे खाटू की सरकार।

मेरे श्याम की नगरी है प्यारी,
यहाँ लाखों आते नर नारी,
कलियुग में महिमा है भारी,
तू भी झटपट से कर तैयारी,
ये देव निराला, मेरा खाटू वाला,
यहाँ खरा हो खोटा,
सबका दूर भगावे टोटा,
बाबा सेठ जगत का मोटा,
इसको कहते लख दातार,
आल वर्ल्ड में चलती,
मेरे खाटू की सरकार।

बाबा के गूंजे जयकारे,
यहाँ खुले पड़े हैं भंडारे,
जो भी चाहे ले ले प्यारे,
तेरे संकट कट ज्यांगे सारे,
मौज करादे तेरी रोज करादे,
बाबा नहीं किसी ने नाटे,
यो तो झोली भर भर बाँटे,
दर पर दुनिया चक्कर काटे,
यो सै सेठ बड़ा साहूकार,
आल वर्ल्ड में चलती,
मेरे खाटू की सरकार।

जो श्याम से रखता है नाता,
वो कभी नहीं फिर दुःख पाता,
ये बड़ा दयालू, है दाता,
हारे को फ़ौरन अपनाता,
तू आजा प्यारे, मेरे श्याम के द्वारे,
मेरे श्याम के अजब नज़ारे,
करता पल में वारे न्यारे,
किस्मत के दे बदल तारे,
सांवरा है यारों का यार,
आल वर्ल्ड में चलती,
मेरे खाटू की सरकार।

खाटू वाले का, क्या कहना,
मिटटी को भी, कर दे सोना,
घर का महके, कोना कोना,
कोई देव नहीं, ऐसा होना,
ओ नीले वाले, तेरे खेल निराले,
क्यों भीम सैन शरमावे,
आजा बाबा श्याम बुलावे,
क्यों ना सोया भाग जगावे,
ये कहता रामोतार,
आल वर्ल्ड में चलती,
मेरे खाटू की सरकार। 
 

कौन-कौन श्याम का फैन है भजन सुन कर बताओ || श्याम तेरे फैन हो गए || Ram Avtar Sharma & Mona Mehta

Jay Shri Shyam,
Kar Le Saawariya Se Yaari,
Mit Jya Teri Tension Saari,
Matlab Ki Sab Duniyaadari,
Pyaare Mat Kar Soch Vichar,
All World Mein Chalti,
Mere Khatu Ki Sarkar.
All World Mein Chalti,
Mere Khatu Ki Sarkar.
Khatu Wala Lakhdataari,
Kehti Hai Ye Duniya Saari,
Audi Maango Ya Ferrari,
Karta Kabhi Nahin Inkaar,
All World Mein Chalti,
Mere Khatu Ki Sarkar.
 
Song - Shyam Tere Fen Ho Gye
Singer - Pt. Ram Avtar Sharma & Mona Mehta
Writer - Bhimsen (Bhiwani)
Music - Binni Studio (Hisar)
Editor - Dhruv Tyagi and Deepak
Director - Pt. Ram Avtar Sharma
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post