वजन बाजे बजे शहनाइयां यशोदा घर पुत्र जम्मेया

वजन बाजे बजे शहनाइयां यशोदा घर पुत्र जम्मेया


वजन बाजे, बजे शहनाइयां, यशोदा घर पुत्र जम्मेया।
नंद बाबा नूं मिलण वधाइयां, यशोदा घर पुत्र जम्मेया।

वादे निभावण नूं नारायण हरि आए ने,
गोपालक गोपाल बन आए ने।
संतां-भगतां वधाइयां गाइयां,
यशोदा घर पुत्र जम्मेया।

ब्रजवासी पए खुशियां मनांदे ने,
दर्शन पांदे, नाले झूला झुलांदे ने।
नंद घर अज रोकणा सवाइया,
यशोदा घर पुत्र जम्मेया।

कृष्ण कनैया दे गूंजदे जैकार ने,
नंद बाबा ने दित्ते खोल भंडार ने।
लोगां लुट-लुट रिझा लवाइयां,
यशोदा घर पुत्र जम्मेया।

गोपी-ग्वाला दीयां नच रहीयां टोलियां,
पांदे मधुप गिद्धे-भंगड़े ते बोलियां।
देंदे लोरियां करदे वडियाइयां,
यशोदा घर पुत्र जम्मेया।


यशोदा घर पुत जमिया!!बधाई गीत!!krishna Janmashtami special !! Latestnewbhajan!!‪@Madhavpremi120‬

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post