मेरे कान्हा दर्दे दिल की दवा दीजिये

मेरे कान्हा दर्दे दिल की दवा दीजिये


दर्दे दिल की दवा दीजिये,
मेरे प्यारे,
दर्दे दिल की दवा दीजिये,
थोड़ा सा मुस्कुरा दीजिये,
मेरे प्यारे,
दर्दे दिल की दवा दीजिये......

मेरा दिल आपका घर हुआ,
मेरे प्यारे,
मेरा दिल आपका घर हुआ,
आते-जाते रहा कीजिये,
मेरे प्यारे,
आते-जाते रहा कीजिये,
दर्दे दिल की दवा दीजिये,
थोड़ा सा मुस्कुरा दीजिये,
मेरे कान्हा,
दर्दे दिल की दवा दीजिये......

जख्म दुनिया ने जो मुझको दिए,
मेरे प्यारे,
जख्म दुनिया ने जो मुझको दिए,
थोड़ा मरहम लगा दीजिये,
मेरे प्यारे,
थोड़ा मरहम लगा दीजिये,
दर्दे दिल की दवा दीजिये,
थोड़ा सा मुस्कुरा दीजिये,
मेरे कान्हा,
दर्दे दिल की दवा दीजिये......

गिर न जाऊँ कहीं राह में चलते-चलते,
मेरे प्यारे,
गिर न जाऊँ कहीं राह में चलते-चलते,
अपना दामन थमा दीजिये,
मेरे प्यारे,
अपना दामन थमा दीजिये,
दर्दे दिल की दवा दीजिये,
थोड़ा सा मुस्कुरा दीजिये,
मेरे कान्हा,
दर्दे दिल की दवा दीजिये.....

थक गया दुनिया के झंझटों से,
मेरे प्यारे,
थक गया दुनिया के झंझटों से,
आँचल में छुपा लीजिये,
मेरे प्यारे,
वृन्दावन में बसा लीजिये,
दर्दे दिल की दवा दीजिये,
थोड़ा सा मुस्कुरा दीजिये,
मेरे कान्हा,
दर्दे दिल की दवा दीजिये......

दर्दे दिल की दवा दीजिये,
मेरे प्यारे,
दर्दे दिल की दवा दीजिये,
थोड़ा सा मुस्कुरा दीजिये,
मेरे प्यारे,
दर्दे दिल की दवा दीजिये......


Darde Dil Ki Dava Dijiye Mere Pyare "Latest Devotional Song"

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post