देखो आया मेला श्याम धणी का
खाटू के रस्ते पर देखो,
भीड़ बड़ी है भक्तों की,
नाँच नाँच कर आती दिखे,
टोली श्याम के भक्तों की,
हो, हो हो,
आया आया आया रे मेला,
श्याम धणी का।
भक्तों में बड़ा चाव चढ़ा है,
खाटू नगरी जाने का,
खाटू नगरी जाकर के,
श्रीश्याम का दर्शन पाने का,
तू भी आजा प्यारे खाटू नगरी,
शीश झुकाने को।
दर्शन पाकर सोये अपने,
भाग जगाने को,
हो, हो हो, रे श्याम धणी का,
आया आया आया रे मेला,
श्याम धणी का।
एक बड़ा सा रेला देखो,
पैदल खाटू आया है,
लगता है श्याम ने इनका,
तकड़ा काम बनाया है,
जीवन रौशन कर देगा,
मेरा बाबा हर एक प्रेमी का,
नाम चलेगा बाबा का,
और बाबा के ही प्रेमी का,
हो, हो हो, रे श्याम धणी का,
आया आया आया रे मेला,
श्याम धणी का।
हर प्रेमी को गजब का लागे,
बाबा खाटू वाला है,
रवि देखता रह जाता,
जब सजे श्याम मतवाला है,
सुनीता को भी फागण वाला,
महीना ये रास आता है,
इस महीने बाबा मेरा,
खुलकर प्यार लुटाता है,
हो, हो हो, रे श्याम धणी का,
आया आया आया रे मेला,
श्याम धणी का।
बाबा श्याम का ऐसा Dj भजन जो मजबूर कर दे झूमने पे | देखो आया मेला श्यामधणी का | Sunita Bagri
Khatu Ke Raste Par Dekho,
Bheed Badee Hai Bhakton Kee,
Naanch Naanch Kar Aatee Dikhe,
Tolee Shyaam Ke Bhakton Kee,
Ho, Ho Ho,
Aaya Aaya Aaya Re Mela,
Shyaam Dhani Ka.
Album - Mela Shyamdhani Ka Song - Mela Shyamdhani Ka Singer - Sunita Bagri Music - Mr.Remo Lyrics - Ravi Sharma Label - Saawariya Parent Label(Publisher) - Shubham Audio video Private Ltd DVT-1023
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं