Gajaananam : गज के समान मुख वाले Bhuuta Gannaadi : भूत गण (गणादि) Sevitam : पूजा करते हैं। Kapittha - कपिता फल को ग्रहण करने वाले।
Jambuu-जाम्बू फल को चाव से खाने वाले। Phala-फल Saara Bhakssitam -चाव से खाने वाले। Umaa-Sutam - माता पार्वती (उमा) के पुत्र (सुत ). Shoka - शोक, दुःख क्लेश। Vinaasha-Kaarkam- विनाश करने वाले। Namaami - आपके चरणों में नमन है। Vighneshvara -विघ्न का विनाश करने वाले। Paada-Pangkajam- जिनके चरण कमल के समान हैं।
मन्त्र का हिंदी मीनिंग : हे हाथी (गज ) के मुख वाले, भूत गणों के द्वारा सेवा किए जाने वाले, आप कपिथा (वुड एप्पल) जाम्बु /जामुन (रोज एप्पल) को ग्रहण (चाव से खाने वाले ) करने वाले, जो उमा के पुत्र हैं। आप समस्त दुखो को समाप्त करते हैं। मैं विघ्न को दूर करने वाले श्री गणेश जी को, जिनके चरण कमल के समान हैं, नमन करता हूँ। भूत गण भगवान शिव के भक्त हैं। शिव पुत्र होने के कारण भूतगण को गणेश जी के भी भक्त कहा गया है। श्री गणेश जी को कैथ तथा जामुन के फल अत्यंत ही प्रिय हैं।