मैं हूँ शरण में तेरी भजन
सारे जगत से हार कर मैं,
तेरी शरण में आया,
मैं हूँ शरण में तेरी,
तू दे दे अब सहारा,
सारे जगत से हार कर मैं,
तेरी शरण में आया।
किस्मत का मारा हूँ सांवरे,
वक्त से हारा हूँ साँवरे,
अच्छा किया या बुरा किया,
हासिल हुआ ना, कुछ सँवारे,
मझधार में फँसा हूँ,
दिखला मुझे किनारा,
सारे जगत से हार कर मैं,
तेरी शरण में आया।
आँसूं नहीं ये मेरा दर्द है,
मैंने सुना तू हमदर्द है,
मैं भी तो बालक तेरा ही हूँ,
मेरा दर्द भी तो तेरा दर्द है,
तू भी नहीं सुनेगा,
तो बता कौन है हमारा,
सारे जगत से हार कर मैं,
तेरी शरण में आया।
दिल की सुना दी मैंने तुझे,
किरपा दो अपनी बाबा मुझे,
ऐसी मेहर अब कर दो प्रभु,
हरष निवान ना भूले तुझे,
मेरी अर्जी तेरी मर्जी,
तेरे, चरणों में सर हमारा,
सारे जगत से हार कर मैं,
तेरी शरण में आया।
मैं हूँ शरण में तेरी,
तू दे दे अब सहारा,
सारे जगत से हार कर मैं,
तेरी शरण में आया।
तेरी शरण में आया,
मैं हूँ शरण में तेरी,
तू दे दे अब सहारा,
सारे जगत से हार कर मैं,
तेरी शरण में आया।
किस्मत का मारा हूँ सांवरे,
वक्त से हारा हूँ साँवरे,
अच्छा किया या बुरा किया,
हासिल हुआ ना, कुछ सँवारे,
मझधार में फँसा हूँ,
दिखला मुझे किनारा,
सारे जगत से हार कर मैं,
तेरी शरण में आया।
आँसूं नहीं ये मेरा दर्द है,
मैंने सुना तू हमदर्द है,
मैं भी तो बालक तेरा ही हूँ,
मेरा दर्द भी तो तेरा दर्द है,
तू भी नहीं सुनेगा,
तो बता कौन है हमारा,
सारे जगत से हार कर मैं,
तेरी शरण में आया।
दिल की सुना दी मैंने तुझे,
किरपा दो अपनी बाबा मुझे,
ऐसी मेहर अब कर दो प्रभु,
हरष निवान ना भूले तुझे,
मेरी अर्जी तेरी मर्जी,
तेरे, चरणों में सर हमारा,
सारे जगत से हार कर मैं,
तेरी शरण में आया।
मैं हूँ शरण में तेरी,
तू दे दे अब सहारा,
सारे जगत से हार कर मैं,
तेरी शरण में आया।
मैं हूँ तेरी शरण में श्याम | श्याम जी भजन | Mai Hu Teri Sharan Me Shyam| Shyam Bhajan | #BhaktiDhara
दुनिया की ठोकरों से थककर, जब हर तरफ से निराशा मिले, तब श्रीकृष्णजी की शरण में आना ही एकमात्र रास्ता लगता है। वहाँ मन को ठंडक मिलती है, जैसे कोई सच्चा सहारा मिल गया हो। किस्मत और वक्त की मार ने सब कुछ छीन लिया हो, फिर भी उनके दर पर उम्मीद जागती है। चाहे अच्छा किया हो या बुरा, जब कुछ हासिल न हो, तब वो ही मझधार में डूबते मन को किनारे की ओर ले जाता है। आँसू नहीं, वो तो दिल का दर्द है जो बाहर निकलता है। श्रीकृष्णजी वो हमदर्द हैं, जो अपने हर बच्चे के दुख को अपना मानते हैं। अगर वो न सुनें, तो फिर कौन सुनेगा? उनकी शरण में हर पुकार सुनी जाती है। दिल की हर बात उनके सामने रख देने से मन हल्का हो जाता है। उनकी कृपा की एक झलक ही ऐसी होती है, जो मन को इतना भर देती है कि उनका नाम कभी भूलता नहीं। जैसे मीराबाई ने सब कुछ छोड़कर श्रीकृष्णजी को अपनाया, वही राह मन को शांति देती है।
Song :- मैं हूँ तेरी शरण में श्याम Label: Yuki जय श्री कृष्ण !! भक्ति धारा प्रस्तुत करता है कृष्ण भक्तों के लिए "मैं हूँ तेरी शरण में श्याम | श्याम जी भजन" | यदि आपको वीडियो पसंद आता है तो दूसरों के साथ साझा करना न भूलें। अधिक भक्ति गीतों के लिए भक्ति चैनल @Bhakti Dhara को सब्सक्राइब करें।I
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
