क्या करूँ मेरा कान्हा काला है
क्या करूँ मेरा कान्हा काला है,
लोग कहते, बड़ा दिलवाला है,
क्या करूँ मेरा कान्हा काला है।
काले रंग पे ही मीरा दीवानी हुई,
प्यार में बावली राधा रानी हुई,
उसका अंदाज़ सबसे निराला है,
बड़ा नटखट बड़ा दिलवाला है,
क्या करूँ मेरा कान्हा काला है।
कान्हा काँधे पे कमली सजाते चले,
हाथ में बांसुरी ले बजाते चले,
जिसपे मोहित बृज की बाला है,
लोग कहते बड़ा दिलवाला है,
क्या करूँ मेरा कान्हा काला है।
रूप कान्हा का सुन्दर सलोना लगे,
काले रंग पे किसी का ना टोना लगे,
प्रेम दीपक से फैला उजाला है,
लोग कहते बड़ा दिलवाला है,
क्या करूँ मेरा कान्हा काला है।
मेरा कान्हा दिलवाला है | Mera Kanha Dilwala Hai | Krishna Bhajan | by Karan Raaj Mishra ( Full HD)
Kya Karoon Mera Kaanha Kaala Hai,
Log Kahate, Bada Dilavaala Hai,
Kya Karoon Mera Kaanha Kaala Hai.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं