सहारा ना होता, सहारा ना होता, तो दुनीयाँ में मेरा,गुज़ारा ना होता, मुझे श्याम तेरा।
जीने को जीते थे, मगर मर मर कर जीते थे, मज़बूरी में दिन रात, मेरे रो रो कर बीते थे,
रो रो के तुझको जो, पुकारा ना होता, तो दुनीयाँ में मेरा, गुज़ारा ना होता, मुझे श्याम तेरा, मुझे श्याम तेरा, सहारा ना होता, सहारा ना होता, तो दुनीयाँ में मेरा,गुज़ारा ना होता, मुझे श्याम तेरा।
दरबार में आकर के, श्याम मेरा वक्त गुजर जाता है, सुनते हैं तेरे दर पे, बुरा से बुरा सुधर जाता है, करमों को मेरे तुमने, सुधारा ना होता, सुधारा ना होता, तो दुनीयाँ में मेरा,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
गुज़ारा ना होता, मुझे श्याम तेरा, मुझे श्याम तेरा, सहारा ना होता, सहारा ना होता, तो दुनीयाँ में मेरा,गुज़ारा ना होता, मुझे श्याम तेरा।
नालायक पर भी श्याम, प्रभु किरपा बरसातें हो, स्वारथ की दुनिया में, तुम्ही बस प्रेम दिखाते हो, संजू को तुमने जो, निहारा ना होता, निहारा ना होता, तो दुनीयाँ में मेरा, गुज़ारा ना होता, मुझे श्याम तेरा,
मुझे श्याम तेरा, सहारा ना होता, सहारा ना होता, तो दुनीयाँ में मेरा,गुज़ारा ना होता, मुझे श्याम तेरा।
Muje Shyam Tera Sahara Na Hota || Latst Krishna Bhajan || Sanjay Mittal || Saawariya Music
Mujhe Shyaam Tera, Sahaara Na Hota, Sahaara Na Hota, To Duneeyaan Mein Mera,guzaara Na Hota, Mujhe Shyaam Tera.
Sanjay Mittla Bhajan Mujhe Shyam Tera Sahara Na Hota Bhajan Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanjay Ji Mittal, Sanjay Mittal Krishna Bhajan
"मुझे श्याम तेरा सहारा न होता" एक भावुक कृष्ण भजन है, जिसे संजय मित्तल ने गाया है। यह भजन सावरिया म्यूज़िक एल्बम "अर्ज़" का हिस्सा है, जिसमें संगीत दीपंकर साहा द्वारा रचित है और बोल श्याम अग्रवाल ने लिखे हैं। इस भजन में भक्त अपने प्रभु श्याम से शरण की प्रार्थना करता है, यह दर्शाते हुए कि प्रभु के बिना उसका जीवन अधूरा है।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।