
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
कबीर दोहा हिंदी शब्दार्थ Kabir Doha Hindi Word Meaning
नैन हमारे - मेरे नयन।कबीर दोहा हिंदी मीनिंग Kabir Doha Hindi Meaning
ईश्वर की प्रतीक्षा में राह देखते देखते जल रहे हैं। ना तो आपके (ईश्वर) दर्शन होते हैं और नाहीं मुझे प्रशन्नता की प्राप्ति ही हो पाती है। मुझे यह गहरी वेदना है। जीवात्मा को अंदर ही अंदर विरह की वेदना सताये जा रही है। जीवात्मा विरह की अग्नि में दग्ध है और काल्पनिक रूप से ईश्वर से वार्तालाप कर रही है। ईश्वर की प्राप्ति के अभाव में वह विरह की वेदना से दग्ध है।