सांवला सलोना मेरा कृष्ण कन्हाई

सांवला सलोना मेरा कृष्ण कन्हाई


सांवला सलोना मेरा कृष्ण कन्हाई
कुंज गली में ढूंढे तुम्हे राधा प्यारी
कहां गिरधारी मेरे, कहां गिरधारी

आंख मिचौली काहे खेले तू कान्हा
पलके बिछाए बैठी तेरी राधा
काश मैं तेरी बन जाती बंसुरिया
अधरों से तेरे लग जाती मैं सांवरिया
नैना निहारे पंथ, आओ मुरारी
कहां गिरधारी मेरे, कहां गिरधारी

याद जो आए मोहे पल महारास के
थिरके पायलिया मृदंग ताल पे
जितनी गोपियां, उतने गोविंदा
कण-कण में है जैसे भगवंता
पल न पड़े अब कान्हा, पल-पल भारी
कहां गिरधारी मेरे, कहां गिरधारी

बंसी बजा के मेरी निंदिया उड़ाई
लाडला कन्हैया, मेरा कृष्ण कन्हाई
कुंज गली में ढूंढे तुम्हे राधा प्यारी
कहां गिरधारी मेरे, कहां गिरधारी


Anup Jalota - Bansi Baja Ke Meri (Bhajan Prabhat) (Hindi)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post