रब्बा ख़ैर करी असां बचड़े आ मीनिंग

रब्बा ख़ैर करी असां बचड़े आ मीनिंग

यह एक पंजाबी भाषा में ईश्वर की स्तुति है जिसमें सिंधी भाषा का असर दिखाई देता है। इस भजन में ईश्वर से करुण पुकार है की हे ईश्वर हम तेरे बच्चे हैं, हम पर रहम करना और मेहर बक्शना। बुद्धि से हम जरा कच्चे हैं, हे मौला हम पर रहम करना। उठते बैठते हम तुझे याद करते हैं। तुम्हारे ही नाम का मैं सुमिरण करता हूँ और तेरे ही रंग में रंगा हुआ हूँ। इस भजन का हिंदी अर्थ निचे दिया गया है। 

 
रब्बा ख़ैर करी असां बचड़े आ मीनिंग Rabba Khair Kari Lyrics

रब्बा ख़ैर करी,
असां बचड़े आ,
सांझा मैहर रखी,
ज़रा कचड़े आ,
मौला मैहर रखी,
अस्सी क़चड़े आ,

उठ बंदेआ तेन्नु याद करां,
जप नाम जीवा, अरदास करां,
तेरे नाम दे रंग विच, रचड़े आ,
सांझा मैहर रखी,
मौला मैहर रखी,
ज़रा कचड़े आ,
रब्बा ख़ैर करी,
अस्सीं बचड़े आ,

तू दीन दूनी मालिक ए,
सारी दुनिया दा पालक ए,
वसदी दुनियाँ दा पालक ए,
सानूं चरण शरण विच रख साइयाँ,
भावे झूठे आ, भावें सचडे आ,
सांझा मैहर रखी,
मौला मैहर रखी,
ज़रा कचड़े आ,
रब्बा ख़ैर करी,
अस्सीं बचड़े आ,

कृपा जिसते तेरी हो जावे,
जप नाम तेरा भव तर जाए,
कुंझ मैहर करम दी कर मौला,
लख चौरासी विच जकड़े आ,
रब्बा खैर करी,
अस्सी बचड़े आ,
साइयाँ मैहर रखी,
जरा कचड़े आ,
सांझा मैहर रखी,
मौला मैहर रखी,
अस्सी क़चड़े आ। 

रब्बा ख़ैर करी असां बचड़े आ हिंदी मीनिंग

रब्बा ख़ैर करी- हे ईश्वर मुझ पर खैर करना, मुझे माफ़ करना (خَیرمان٘گْن) ख़ैर मूल रूप से अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ सलामती की दुआ करना, कोई बात नहीं, रहम करने से होता है।
असां बचड़े आ-हम तेरे बच्चे हैं (सिंधी भाषा में प्राय 'डे' लगा दिया जाता है।
सांझा मैहर रखी- हम पर अपनी मेहर रखना। सांझा से आशय है सांझा करना, शामिल करना। हमें अपनी रहम, मेहर में शामिल रखना।
ज़रा कचड़े आ- हम बुद्धि से कुछ अपरिपक्व हैं, कच्चे हैं।
मौला मैहर रखी- मौला हम पर रहम करना। मोला (مَولا) के अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ ईश्वर, अल्लाह ताला, परमेश्वर होता है।
अस्सी क़चड़े आ-बुद्धि से हम कुछ कच्चे हैं। अस्सी शब्द का अर्थ हम होता है। इसे असा भी बोला जाता है, सिंधी में इसे असांजे बोला जाता है।
उठ बंदेआ तेन्नु याद करां,- उठते बैठते हम तुझे (ईश्वर) को याद करते हैं, सुमिरण करते हैं।
जप नाम जीवा, अरदास करां-मैं आपके नाम का सुमिरण करते हैं और अरदास करते हैं।
तेरे नाम दे रंग विच, रचड़े आ : - हम तेरे नाम के रंग के अंदर रचे बसे हैं।
तू दीन दूनी मालिक ए- इस दीन दुनिया के मालिक तुम हो।
सारी दुनिया दा पालक ए- आप ही इस सम्पूर्ण जगत के पालन हार हैं।
वसदी दुनियाँ दा पालक ए - सम्पूर्ण जगत आपके कारण से ही चल रहा है।
सानूं चरण शरण विच रख साइयाँ- हमें (सानू) चरणों की शरण में रखना, अपने सानिध्य में रखना।
भावे झूठे आ, भावें सचडे आ- चाहे (भावें) हम झूठे हैं या फिर सच्चे हैं। (आ शब्द है के लिए भी उपयोग में लाया जाता है। )
कृपा जिसते तेरी हो जावे- आपकी कृपा जिस पर (जिसते) हो जाती है।
जप नाम तेरा भव तर जाए- वह आपके नाम का जाप करके भव सागर से पार हो जाता है।
कुंझ मैहर करम दी कर मौला- हे ईश्वर मुझ पर कुछ (किंझ/कुंझ/किछ) अपने कर्मों की महर करो।
लख चौरासी विच जकड़े आ-हम आपके नाम सुमिरण के अभाव में आवागमन में जकड़े हुए हैं। लख चौरासी से आशय है की जीव चौरासी लाख योनियों में भटकता रहता है, उसकी मुक्ति ईश्वर सुमिरण के अभाव में नहीं हो पाती है।
रब्बा खैर करी-हे ईश्वर मुझ पर रहम करना। 

Rabba Khair Kare | Devotional Song | Kuljeet Singh | USP TV

Rabba Khair Kari
Asaan Bachade Aa,
Saanjha Maihar Rakhi,
Zara Kachade Aa,
Maula Maihar Kari,
Assee Qachade Aa,

 
Rabba Khair Kare is an Punjabi devotional folk song, original composited by Kuljeet Singh. Rabba Khai kare means God please take care of me.This video narrates a story in the form of a song and offers prayers to God. This song has been sung by Kuljeet Singh. 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post