Sachche Baadashaah,
Meree Baksh Khata Main Nimaana,
Too Beant Tera Ant Na Jaana,
Sachche Baadashaah,
Meree Baksh Khata Main Nimaana,
Too Beant Tera Ant Na Jaana.
Dar Tere Savaalee Jo Aavai,
Muho Maangiyaan Muraada Paavai,
Main Bhee Aaya Sharanee,
Lao Apanee Charanee,
Too Beant Tera Ant Na Jaana,
Sachche Baadashaah,
Meree Baksh Khata Main Nimaana,
Too Beant Tera Ant Na Jaana.
Deen Chhod Doonee Sang Laaga,
Naam Na Japeya Tera Main Abhaaga,
Koee Gun Na Palle,
Narak Na Mainu Jhalle,
Paap Kamaana,
Too Beant Tera Ant Na Jaana,
Sachche Baadashaah,
Meree Baksh Khata Main Nimaana,
Too Beant Tera Ant Na Jaana.
Tar Gae Paapee Naam Rat Ke,
Katee Chauraasee Naam Jap Ke,
Bisar Naaheen Daataar Bakshon,
Mere Karataar Darsh Dikhaana,
Too Beant Tera Ant Na Jaana,
Sachche Baadashaah,
Meree Baksh Khata Main Nimaana,
Too Beant Tera Ant Na Jaana.
सच्चे बादशाह मेरी बक्श खता मैं निमाणा मीनिंग
सच्चे बादशाह, मेरी बक्श खता मैं निमाणा : हे मेरे सच्चे बादशाह (पादशाह) में गलतियों (खता) को माफ़ करो (बक्श ), मैं कर्मों से नीच हूँ।
तू बेअंत तेरा अंत ना जाना सच्चे बादशाह : आप बे अंत हो मतलब की आप श्वास्वत हो, आप ना तो जन्मे हो और नाहीं आपका अंत ही होगा।
दर तेरे सवाली जो आवै मुहो माँगियां मुरादा पावै : आपके दर पर जो भी भक्त (सवाली) आता है वह मुंह माँगी मुराद पाता है।
मैं भी आया शरणी लाओ अपनी चरणी : मैं भी आपकी शरण में आया हूँ। मुझे आप अपनी शरण (शरणी ) में स्वीकार कर लो।
दीन छोड़ दूनी संग लागा नाम ना जपेया तेरा मैं अभागा : मैं ईश्वर से विमुख होकर सांसारिक के जाल में फंस गया हूँ, मैंने तेरा नाम जपा नहीं।
कोई गुण ना पल्ले नरक न मैनु झल्ले : मेरे पास कोई गुण नहीं है, कोई अच्छे कार्य मैंने नहीं किए हैं। नरक भी मुझे झेल नहीं सकता है।
तर गए पापी नाम रट के कटी चौरासी नाम जप के : कितने
ही पापी आपके नाम के जाप से तर गए हैं। आपके नाम के जाप से भव सागर से पार
होकर मुक्त हो गए हैं। उनका चौरासी का फेर समाप्त हो गया है, अब वह पुनः
कभी जन्म नहीं लेंगे, वे मुक्त हो चुके हैं।
बिसर नाहीं दातार बक्शों मेरे करतार दर्श दिखाना : मुझे आप भूलो मत, मेरे दाता मुझे बक्श दो और अपने दर्शन करवाओ।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं