भोलिया तेरे रंगा ने मोह लिया लिरिक्स मीनिंग Bholiya Tere Rangaa Ne Moh Liya Lyrics Meaning

भोलिया तेरे रंगा ने मोह लिया लिरिक्स मीनिंग Bholiya Tere Rangaa Ne Moh Liya Lyrics Meaning. Shiv Bhajan by Lyrics & Singer Varad

भोलिया शिव भोळिया,
तेरे रंगा ने मोह लिया,
भोलिया शिव भोळिया,
तेरे रंगा ने मोह लिया।

शिव कैलाशों में डेरा जी,
तेरे बिन मैं तो अकेला जी,
मेरी बिगड़ी बना दे,
मुझको जीना सीखा दे,
तू ही आदि अनंत तू ही,
भोलिया शिव भोळिया,
तेरे रंगा ने मोह लिया।

तन पे है भस्म रमाएँ,
कानों में है कुण्डल सजाएं,
हाथ में है विष का प्याला,
तभी नीलकंठ कहलाएं,
भोले बाबा है तुझको मेरा नमन,
तू ही अमावश,
और तू ही पूरण,
मेरे भोले भंडारी,
तेरी महिमा है न्यारी,
सारे मर्जों का तू ही है दवा,
भोलिया शिव भोळिया,
तेरे रंगा ने मोह लिया।

कर में त्रिशूल है बिराजे,
काल तुझसे डर के भाजे,
दुखियों का तू है सहारा,
जटा में है गंगा बिराजे,
तुझ बिन मुझको ना,
समझे कोई,
लगन लगा ले जो,
तुझमे कोई,
निसदिन तुझको धियाउ,
तेरा यश सबको सुनाऊँ,
तेरे दर से खाली,
ना लौटे कोई,
भोलिया शिव भोळिया,
तेरे रंगा ने मोह लिया। 

भोलिया तेरे रंगा ने मोह लिया भजन मीनिंग Bholiya Tere Rangaa Ne Moh Liya Shiv Bhajan Meaning Hindi.

भोलिया शिव भोळिया, तेरे रंगा ने मोह लिया : हे भोले (भोलिया) तेरे रंगों ने मुझे मोह लिया है. रंगों से आशय है की शिव आदि सनातन हैं और उनकी विचित्र लीलाएं नाना प्रकार की हैं। शिव जैसा शुभ कोई दूसरा नहीं है वहीँ शिव जैसा विनाशकारी भी दूसरा अन्य कोई देव नहीं इसलिए ही शिव देवों के देव, महादेव हैं।
शिव कैलाशों में डेरा जी, तेरे बिन मैं तो अकेला जी : हे शिव आप कैलाशों में रहते हैं, आपका डेरा कैलाश पर्वत पर है। आपके बिना मैं तो अकेला हूँ।
मेरी बिगड़ी बना दे, मुझको जीना सीखा दे : हे शिव मेरी बिगड़ी को बना दो और मुझे जीवन की कलाओं को सीखा दो।
तू ही आदि अनंत तू ही : हे शिव आप ही आदि और अनंत हैं।
तन पे है भस्म रमाएँ,  कानों में है कुण्डल सजाएं : आपके तन पर भस्म रमी हुई है और आपके कानों में कुण्डल शोभित हैं।
हाथ में है विष का प्याला, तभी नीलकंठ कहलाएं : आपके हाथों में विष का प्याला है और इसी कारण से आप नीलकंठ कहलाते हैं। शिव के द्वारा विष का पान किया गया था।
भोले बाबा है तुझको मेरा नमन,  तू ही अमावश और तू ही पूरण : हे बाबा शिव आपको मेरा नमन है। आप ही अमावश हैं और आप ही पूरनमासी भी हैं, आप ही पूर्णिमा हैं।  

New Shiv Bhajan | Bholeya Tere Ranga Ne Moh Liya | Varad | Rahul Sharma | Rahul VK | iSur Studios

Bholiya Shiv Bholiya,
Tere Ranga Ne Moh Liya,
Bholiya Shiv Bholiya,
Tere Ranga Ne Moh Liya.

Shiv Kailaashon Mein Dera Jee,
Tere Bin Main To Akela Jee,
Meree Bigadee Bana De,
Mujhako Jeena Seekha De,
Too Hee Aadi Anant Too Hee,
Bholiya Shiv Bholiya,
Tere Ranga Ne Moh Liya.

Tan Pe Hai Bhasm Ramaen,
Kaanon Mein Hai Kundal Sajaen,
Haath Mein Hai Vish Ka Pyaala,
Tabhee Neelakanth Kahalaen,
Bhole Baaba Hai Tujhako Mera Naman,
Too Hee Amaavash,
Aur Too Hee Pooran,
Mere Bhole Bhandaaree,
Teree Mahima Hai Nyaaree,
Saare Marjon Ka Too Hee Hai Dava,
Bholiya Shiv Bholiya,
Tere Ranga Ne Moh Liya.

Kar Mein Trishool Hai Biraaje,
Kaal Tujhase Dar Ke Bhaaje,
Dukhiyon Ka Too Hai Sahaara,
Jata Mein Hai Ganga Biraaje,
Tujh Bin Mujhako Na,
Samajhe Koee,
Lagan Laga Le Jo,
Tujhame Koee,
Nisadin Tujhako Dhiyau,
Tera Yash Sabako Sunaoon,
Tere Dar Se Khaalee,
Na Laute Koee,
Bholiya Shiv Bholiya,
Tere Ranga Ne Moh Liya.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url