ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं लिरिक्स मीनिंग

ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं मीनिंग Ye Mat Kaho Khuda Se Meaning

 
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं,
इन मुश्किलों से कह दो, मेरा खुदा बड़ा है,
आती हैं आंधियां तो, कर उनका खैर मकदम,
तूफां से ही तो लड़ने, खुदा ने तुझे गढ़ा है,
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं,
इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है।

अग्नि में तप के सोना है और भी निखरता,
दुर्गम को पार कर के हिमालय कोई चढ़ाए,
लाएगी रंग मेहनत आखिर तुम्हारी इकदिन,
होगा विशाल तरुवर,वो बीज जो पड़ा है,
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं,
इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है।

वो सर्व शक्तियों से जब साथ है हमारे,
हर काम उसके रहते हरदम हुआ पड़ा है,
कभी हारना ना,हिम्मत के कदम बढ़ाओ,
हज़ारों कदम बढ़ाने वो सामने खड़ा है,
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं,
इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है। 

ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं मीनिंग

ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं : खुदा से यह मत कहो की मुश्किलें बहुत ज्यादा/बड़ी हैं। हमें मुश्किलों का सामना करना चाहिए। ख़ुदा -अल्लाह, इश्वर, भगवान, पालन हार, देवत्ता परमात्मा, मालिक, आक़ा, स्वामी। यह मूल रूप से फ़ारसी भाषा का शब्द है। मुश्किल- कठिनाई, जटिल कार्य, गूढ़, कष्ट, दुशवारी, मुसीबत आदि।  संकट, विपदा, दिक्कत, जो करने में बहुत कठिन हो
इन मुश्किलों से कह दो, मेरा खुदा बड़ा है : हमें मुश्किलों को कहना है की मेरे खुदा सबसे बड़े हैं।
आती हैं आंधियां तो, कर उनका खैर मकदम : यदि आंधियां आये, विपरीत परिस्थितियां आये तो भी तुम इनका स्वागत करो। ख़ैर-मक़्दम किसी का स्वागत करना, इस्तिक्वाल, शुभागमन्इ, अभिवादन करना।
तूफां से ही तो लड़ने, खुदा ने तुझे गढ़ा है : तुम्हे तूफानों से लड़ने के लिए ही ईश्वर ने बनाया है। तूफ़ाँ-तूफ़ान, तेज आंधी, माध्यम तूफ़ान, बवंडर आदि।
अग्नि में तप के सोना है और भी निखरता : सोने को शुद्ध करने के लिए आग में तपाया जाता है जिससे वह और ज्यादा निखरता है।
दुर्गम को पार कर के हिमालय कोई चढ़ाए : दुर्गम घाटियों को पार करने के बाद ही कोई हिमालय पर चढ़ पाटा है।
लाएगी रंग मेहनत आखिर तुम्हारी इकदिन : एक दिन तुम्हारी मेहनत जरूर रंग लाएगी।
होगा विशाल तरुवर,वो बीज जो पड़ा है : आज तुम जो बीज बो रहे हो वह एक दिन विशाल वृक्ष का रूप ले लेगा। तरू- दरख़्त, पेड़, वृक्ष; पेड़।
वो सर्व शक्तियों से जब साथ है हमारे : जब सर्व शक्तिमान हमारे साथ में हैं।
हर काम उसके रहते हरदम हुआ पड़ा है : प्रत्येक काम ईश्वर के कारण स्वतः ही हुआ पड़ा है।
कभी हारना ना,हिम्मत के कदम बढ़ाओ : तुम कभी हारना मत आगे कदम बढ़ाओ।
हज़ारों कदम बढ़ाने वो सामने खड़ा है : तुम्हारे एक कदम बढ़ाने से वह हजारो कदम बढ़ा देता है।

YE Mat Kaho Khuda Se - BK Song - BK Asmita - Joy Sarkar - BK Satish.

Ye Mat Kaho Khuda Se Meree Mushkilen Badee Hain,
In Mushkilon Se Kah Do, Mera Khuda Bada Hai,
Aatee Hain Aandhiyaan To, Kar Unaka Khair Makadam,
Toophaan Se Hee To Ladane, Khuda Ne Tujhe Gadha Hai,
Ye Mat Kaho Khuda Se Meree Mushkilen Badee Hain,
In Mushkilon Se Kah Do Mera Khuda Bada Hai.

Agni Mein Tap Ke Sona Hai Aur Bhee Nikharata,
Durgam Ko Paar Kar Ke Himaalay Koee Chadhae,
Laegee Rang Mehanat Aakhir Tumhaaree Ikadin,
Hoga Vishaal Taruvar,vo Beej Jo Pada Hai,
Ye Mat Kaho Khuda Se Meree Mushkilen Badee Hain,
In Mushkilon Se Kah Do Mera Khuda Bada Hai.

Vo Sarv Shaktiyon Se Jab Saath Hai Hamaare,
Har Kaam Usake Rahate Haradam Hua Pada Hai,
Kabhee Haarana Na,himmat Ke Kadam Badhao,
Hazaaron Kadam Badhaane Vo Saamane Khada Hai,
Ye Mat Kaho Khuda Se Meree Mushkilen Badee Hain,
In Mushkilon Se Kah Do Mera Khuda Bada Hai.
 
Singer: BK Asmita
MD: Joy Sarkar
Lyrics: BK Satish

 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें