इस भजन में अपने प्रिय स्वामी के प्रति भक्ति को दर्शाया है। आओ मेरे प्रिय मैं तुमको अपनी नज़रों में बंद कर लूँ। ना तो मैं किसी को देखु और नाहीं किसी को देखने ही दू। हाथ छुड़ाने से क्या होगा क्या तुम मेरे हृदय से स्वंय को दूर कर सकते हो। साँसों को माला बनाकर नित्य ही इनपर मैं आपके नाम का सुमिरण करती हूँ। जीवात्मा का पूर्ण परमात्मा के प्रति अगाध और समर्पित प्रेम।
आ पिया इन नैनन में, जो पलक ढांप तोहे लूँ, ना मैं देखूँ गैर को, ना तोहे देखन दूँ। हाथ छुड़ाये जात हो, निर्बल जानि के मो, हृदय से जब जाओ, तब मैं जानू तोहे, वो चातर है कामनी, वो है सुन्दर नार,
जिस पगली ने कर लिया साजन का मन राम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम, अपने मन की मैं जानूँ, और पी के मन की राम, साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम, यही मेरी बंदगी है यही मेरी पूजा, साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम।
Kabir Bhajan Lyrics in Hindi
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी, बन गया एक ही रूप, प्रेम की माला जपते जपते, आप बनी मैं श्याम, साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम।
जीवन का श्रृंगार है प्रीतम, माँग का सिन्दूर, माँग का सिन्दूर,
जीवन का श्रृंगार है प्रीतम, माँग का सिन्दूर, प्रीतम की नज़रों से गिर कर, जीना है किस काम, साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम।
Sanson Ki Mala | Hina Nasrullah | Dhaka International Folk Fest
Aa Piya In Nainan Mein, Jo Palak Dhaamp Tohe Lun, Na Main Dekhun Gair Ko, Na Tohe Dekhan Dun. Haath Chhudaaye Jaat Ho, Nirbal Jaani Ke Mo, Hrday Se Jab Jao, Tab Main Jaanu Tohe, Vo Chaatar Hai Kaamani, Vo Hai Sundar Naar, Jis Pagali Ne Kar Liya Saajan Ka Man Raam
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।