सदा हमारा हाथ हो बस तेरा साथ हो

तेरे हाथों में सदा हमारा हाथ हो बस तेरा साथ हो भजन

 
बस तेरा साथ हो भजन लिरिक्स Bas Tera Saath Ho Ekta Sarraf

जब भी हो कोई,
बस तुमसे ही बात हो,
तेरी चौखट पे सर मेरा,
दिन रात हो,
तेरे हाथों में सदा हमारा हाथ हो,
बस तेरा साथ हो, साथ हो।

जब से इस दिल में तेरी,
चाहत ने डेरा डाला,
बन खुशियों से महका,
सब दूर हुआ अँधियारा,
यूँ ही तेरी कृपा की नित बरसात हो,
बस तेरा साथ हो, साथ हो।
जब भी हो कोई,
बस तुमसे ही बात हो,
तेरी चौखट पे सर मेरा,
दिन रात हो।

डरती नहीं मैं क्योंकि,
मेरे साथ में रहे कन्हैया,
तू है क्या चिंता,
कैसे भी हालात हो,
बस तेरा साथ हो, साथ हो।
जब भी हो कोई,
बस तुमसे ही बात हो,
तेरी चौखट पे सर मेरा,
दिन रात हो।

ये भँवर डूबा दे मुझको,
तूफ़ान ये मुझे उड़ा दे,
ओकात नहीं गर कोई,
आकर के हमें डरा दे,
तू संग है जिसके कभी ना,
उसकी मात हो,
बस तेरा साथ हो, साथ हो।
जब भी हो कोई,
बस तुमसे ही बात हो,
तेरी चौखट पे सर मेरा,
दिन रात हो।

बेधड़क सदा रहती हूँ,
चिंता ना फ़िक्र सताए,
तेरा हाथ कृपा का जब तक,
दुश्मन कोई पास ना आए,
डर मुझे नहीं कितनी भी,
बिछी बिसात हो,
बस तेरा साथ हो, साथ हो।
जब भी हो कोई,
बस तुमसे ही बात हो,
तेरी चौखट पे सर मेरा,
दिन रात हो। 
 

Ekadashi Special - बस तेरा साथ हो | Tera Saath Ho | Shyam Bhajan Ekta Sarraf

Jab Bhi Ho Koi,
Bas Tumase Hi Baat Ho,
Teri Chaukhat Pe Sar Mera,
Din Raat Ho,
Tere Haathon Mein Sada Hamaara Haath Ho,
Bas Tera Saath Ho, Saath Ho.

 
Song: Bus Tera Saath Ho
Singer: Ekta Sarraf
Music: Bidyut Da
Lyricist: Pappu Bedhadak Ji
Video: Deepak Creations

Next Post Previous Post