खाटू वाले हमें बुला ले इकबार खाटूधाम
खाटू वाले हमें बुला ले इकबार खाटू धाम भजन
खाटू वाले,
हमें बुला ले इकबार खाटू धाम
आसरो थारो है,
खाटू वाले,
हमें बुला ले इकबार खाटू धाम
आसरो थारो है।
कृष्ण कला अवतारी तू
भगतो का हितकारी तू
मात वचन हिय धारी तू
भीम पुत्र बलकारी तू
शीश के दानी,महा बलवानी
खाटू वाले श्याम
आसरो थारो है
खाटू वाले,
हमें बुला ले इकबार खाटू धाम
आसरो थारो है।
मीरा के घर श्याम गयो,
दूध को प्यालो तुरत पियो,
जहर को अमृत बना दियो,
श्याम नाम ले मीरा पियो,
मीरा हो गयी अमर नाम ले,
प्रेम किया निष्काम
आसरो थारो है
खाटू वाले,
हमें बुला ले इकबार खाटू धाम
आसरो थारो है।
नरसी जी की टेर सुनी.
टूटी गाड़ी ठीक करी.
नानी बाई को भात भर्यो,
भक्त की इच्छा पूरी करी,
हरष हरष गुण गावे नरसी,
लेकर तेरा नाम,
आसरो थारो है,
खाटू वाले,
हमें बुला ले इकबार खाटू धाम
आसरो थारो है।
लाखो को तुमने तारे
बड़े बड़े कारज सारे
मन इच्छा फल वो पाते
जो आवे तेरे द्वारे
अटल चीर जी द्वार खड़ा है
राख दास की आन
आसरो थारो है
खाटू वाले,
हमें बुला ले इकबार खाटू धाम
आसरो थारो है।
हमें बुला ले इकबार खाटू धाम
आसरो थारो है,
खाटू वाले,
हमें बुला ले इकबार खाटू धाम
आसरो थारो है।
कृष्ण कला अवतारी तू
भगतो का हितकारी तू
मात वचन हिय धारी तू
भीम पुत्र बलकारी तू
शीश के दानी,महा बलवानी
खाटू वाले श्याम
आसरो थारो है
खाटू वाले,
हमें बुला ले इकबार खाटू धाम
आसरो थारो है।
मीरा के घर श्याम गयो,
दूध को प्यालो तुरत पियो,
जहर को अमृत बना दियो,
श्याम नाम ले मीरा पियो,
मीरा हो गयी अमर नाम ले,
प्रेम किया निष्काम
आसरो थारो है
खाटू वाले,
हमें बुला ले इकबार खाटू धाम
आसरो थारो है।
नरसी जी की टेर सुनी.
टूटी गाड़ी ठीक करी.
नानी बाई को भात भर्यो,
भक्त की इच्छा पूरी करी,
हरष हरष गुण गावे नरसी,
लेकर तेरा नाम,
आसरो थारो है,
खाटू वाले,
हमें बुला ले इकबार खाटू धाम
आसरो थारो है।
लाखो को तुमने तारे
बड़े बड़े कारज सारे
मन इच्छा फल वो पाते
जो आवे तेरे द्वारे
अटल चीर जी द्वार खड़ा है
राख दास की आन
आसरो थारो है
खाटू वाले,
हमें बुला ले इकबार खाटू धाम
आसरो थारो है।
Khatu Wale Hame Bulale Ikbaar Khatu Dham
Saurav Madhukar//Popular Shyam Baba Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
