मेरा किसे ना पुछिया हाल माँ भजन
मेरा किसे ना पुछिया हाल माँ भजन
मेन्नु ला चरणा दे नाळ माँ,
मेरा किसे ना पुछिया हाल माँ,
मेन्नु ला चरणा दे नाळ माँ।
माँ तेरे दरबार दी,
ऊँची निराली शान है,
तेरा जो वी हो गया,
तू रखेया उसका मान है,
कदे आया ना मेरा ख़याल माँ,
मेन्नु ला चरणा दे नाळ माँ,
मेरा किसे ना पुछिया हाल माँ,
मेन्नु ला चरणा दे नाळ माँ।
याद आई रो लिया,
बुल्ल सी लए कई वार मैं,
वस ना चलेया बेबस हो गया,
आ गया दरबार मैं,
हुन दई ना मैनु टाल माँ,
मेन्नु ला चरणा दे नाळ माँ,
मेरा किसे ना पुछिया हाल माँ,
मेन्नु ला चरणा दे नाळ माँ।
लगेया ऐसा रोग जिसदी,
दवा ना कोई वैद्य माँ,
जे तू चावे मूक वी सकदी,
जन्मा दी यह कैद माँ,
आ हुन ते मैनु संभाल माँ,
मेन्नु ला चरणा दे नाळ माँ,
मेरा किसे ना पुछिया हाल माँ,
मेन्नु ला चरणा दे नाळ माँ।
विनती मेरी दातीये हुण ते,
करो परवान माँ,
कर देओ जीवन दी,
हर मुश्किल मेरी आसान जी,
करो पुरे सबदे सवाल माँ,
मेन्नु ला चरणा दे नाळ माँ,
मेरा किसे ना पुछिया हाल माँ,
मेन्नु ला चरणा दे नाळ माँ।
झोली अड्ड के बह गया,
आ मैनु दीदार दे,
लखां पापी तर गए ने,
मैनु वी माँ तार दे,
दरशी वी तेरा लाल माँ,
मेन्नु ला चरणा दे नाळ माँ,
मेरा किसे ना पुछिया हाल माँ,
मेन्नु ला चरणा दे नाळ माँ।
Mera Kise Na Puchheya Haal Maa I NARENDRA CHANCHAL I Punjabi Devi Bhajan I Asi Dar De Bhikhari Haan
Mera Tu Na Puchhiya Haal Maan,
Mennu La Charana De Na Maan,
Mera Tu Na Puchhiya Haal Maan,
Mennu La Charana De Naalam.
यह भजन एक भक्त के हृदय की करुण पुकार है, जो माँ की शरण में आकर अपने दुखों और असहायता को उनके चरणों में समर्पित करता है। भक्त का यह विश्वास कि माँ का दरबार उच्च और निराला है, और जो भी उनकी शरण में आता है, उसका मान रखा जाता है, उसकी गहरी भक्ति और माँ के प्रति पूर्ण विश्वास को दर्शाता है। वह माँ से अपने उपेक्षित हाल को देखने और उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की याचना करता है, यह स्वीकार करते हुए कि संसार में कोई और उसकी पीड़ा को नहीं समझता। यह पुकार उस बेबसी को व्यक्त करती है, जो भक्त तब अनुभव करता है जब वह नगरी-नगरी भटककर, बार-बार पुकारने के बाद भी राहत नहीं पाता, और अंततः माँ के दरबार में आकर अपनी झोली फैलाता है। माँ की कृपा ही वह शक्ति है, जो भक्त के जीवन की हर मुश्किल को आसान बना सकती है और उसे सांसारिक बंधनों से मुक्ति दिला सकती है।
Singer: Narendra Chanchal
Music Director: Ved Sethi
Lyricist: Surinder Darshi
