मेरे जीवन की डोर है तेरे हाथ में, रहना सदा, मेरे साथ साथ में।
किस पे करूँ भरोसा, मिलते कदम कदम पर धोखे, रंग बदले इस दुनिया ने, तुम रहे हो मेरे होके, सच्चा साथी दिखा है मेरे श्याम आप में, रहना सदा, मेरे साथ साथ में।
क्या बोलूं दुनिया की बाबा,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
अपने बदल गए हैं, दिन बदले और मौसम बदले, रिश्ते बदल गए हैं, सारी दुनिया दिखी है मेरे श्याम आप में, रहना सदा, मेरे साथ साथ में।
इस काबिल कर देना बाबा, कभी ना हाथ फैलाऊं,
हो किसी चीज़ की इच्छा उदित की, तुमसे मांगने आऊं, है कुबेर का खज़ाना श्री श्याम आप में, रहना सदा, मेरे साथ साथ में।
Saath Saath | Beautiful Shyam Bhajan | रहना सदा मेरे साथ साथ में | Mukesh Goel ( Full HD LYrical)
Rahana Sada, Mere Saath Saath Mein, Mere Jivan Ki Dor Hai Tere Haath Mein, Rahana Sada, Mere Saath Saath Mein.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।