श्याम बाबा हारा हूँ मैं भजन
श्याम बाबा हारा हूँ मैं भजन Shyam Baba Hara Hu Main Bhajan
श्याम बाबा श्याम बाबा हारा हूँ मैं,
संसार से, संसार से।
ओ खाटू वाले बाबा देना सहारा,
झूठी है ये दुनिया बाबा तू ही हमारा,
श्याम बाबा श्याम बाबा हारा हूँ मैं,
संसार से, संसार से।
जब जब मैं हारा हूँ तेरे दर आया,
हाथ पकड़ के मेरा तूने अपनाया,
सब कुछ है तेरा जो मैंने है पाया,
नालायक था मैं लायक बांके आया,
सब कुछ मिला है दर पे तेरे आके,
लीले घोड़े वाले ओ हारे के सहारे,
श्याम बाबा श्याम बाबा हारा हूँ मैं,
संसार से, संसार से।
श्याम तेरी जो नगरी है वो जन्नत है,
वहां की पूरी दुनिया ही तो मन्नत है,
कोई खाली झोली लेकर आता है,
औकात से ज़्यादा वो भर कर ले जाता है,
हम भी दर पे आये मन में आस लाये,
थोड़ा तो मिलेगा अरदास लगाएं,
श्याम बाबा श्याम बाबा हारा हूँ मैं,
संसार से, संसार से।
जब जब मैं रोया हूँ दो पग संग आए,
जब जब मैं मुस्काया तुम भी मुस्काया,
सुख हो या जीवन में दुःख जितने आए,
तुम संग हो तो कौन मेरा क्या कर पाए,
सरकार तुम हो पालनहारे,
ये जीवन है अब तेरे हवाले,
श्याम बाबा श्याम बाबा हारा हूँ मैं,
संसार से, संसार से।
संसार से, संसार से।
ओ खाटू वाले बाबा देना सहारा,
झूठी है ये दुनिया बाबा तू ही हमारा,
श्याम बाबा श्याम बाबा हारा हूँ मैं,
संसार से, संसार से।
जब जब मैं हारा हूँ तेरे दर आया,
हाथ पकड़ के मेरा तूने अपनाया,
सब कुछ है तेरा जो मैंने है पाया,
नालायक था मैं लायक बांके आया,
सब कुछ मिला है दर पे तेरे आके,
लीले घोड़े वाले ओ हारे के सहारे,
श्याम बाबा श्याम बाबा हारा हूँ मैं,
संसार से, संसार से।
श्याम तेरी जो नगरी है वो जन्नत है,
वहां की पूरी दुनिया ही तो मन्नत है,
कोई खाली झोली लेकर आता है,
औकात से ज़्यादा वो भर कर ले जाता है,
हम भी दर पे आये मन में आस लाये,
थोड़ा तो मिलेगा अरदास लगाएं,
श्याम बाबा श्याम बाबा हारा हूँ मैं,
संसार से, संसार से।
जब जब मैं रोया हूँ दो पग संग आए,
जब जब मैं मुस्काया तुम भी मुस्काया,
सुख हो या जीवन में दुःख जितने आए,
तुम संग हो तो कौन मेरा क्या कर पाए,
सरकार तुम हो पालनहारे,
ये जीवन है अब तेरे हवाले,
श्याम बाबा श्याम बाबा हारा हूँ मैं,
संसार से, संसार से।
श्याम बाबा हारा हूँ में | Shyam Baba Haara Hoon Main | Khatu Shyam Bhajan | Nitisha Rathore
Shyaam Baaba Shyaam Baaba Haara Hun Main,
Sansaar Se, Sansaar Se.
O Khaatu Vaale Baaba Dena Sahaara,
Jhuthi Hai Ye Duniya Baaba Tu Hi Hamaara,
Shyaam Baaba Shyaam Baaba Haara Hun Main,
Sansaar Se, Sansaar Se.
Sansaar Se, Sansaar Se.
O Khaatu Vaale Baaba Dena Sahaara,
Jhuthi Hai Ye Duniya Baaba Tu Hi Hamaara,
Shyaam Baaba Shyaam Baaba Haara Hun Main,
Sansaar Se, Sansaar Se.
जीवन की राहों में जब कठिनाई और निराशा के बादल घिर आते हैं, तब उस दिव्य सहारे की खोज सबसे अधिक होती है जो हर विगत संघर्ष और टूटन को सहारा देता है। वह आस्था का वह केन्द्र है जहाँ मन शरण पाता है और अपने टूटे फटे हिस्सों को जोड़ने का संबल पाता है। जब हर बार जीवन की उलझनों से गिरा जाता है, तब उस महादेव का हाथ थामना जैसे संपूर्ण अस्तित्व को नए सिरे से जीवन देने का अद्भुत अनुभव होता है। यह वह विश्वास है जो बताता है कि कमज़ोरी और असफलता की सीमाओं के बावजूद भी एक दिव्य शक्ति है जो हर नासमझ को भी समर्थ और संपूर्ण बना देती है।
Song: Shyam Baba Haara Hoon Main
Singer: Nitisha Rathod
Music: Rohan Verma ( Banjariya)
Lyricist: Madhav Agarwal
Singer: Nitisha Rathod
Music: Rohan Verma ( Banjariya)
Lyricist: Madhav Agarwal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
