धरि परमेसुर पाँहुणाँ मीनिंग Dhari Parmesur Pahuna Meaning Kabir Ke Dohe Hindi Meaning (Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Vyakhya)
धरि परमेसुर पाँहुणाँ, सुणौं सनेही दास।षट रस भोजन भगति करि, ज्यूँ कदे न छाड़ैपास॥
Dhari Parmsur Pahuna, Suno Sanehi Daas,
Shat Ras Bhojat Bhagati Kari, Jyu Kade Na Chaadepaas.
धरि : घर में.
परमेसुर : परमेश्वर.
पाँहुणाँ : पावणा, मेहमान., अथिति,
सुणौं : सुनो.
सनेही दास : स्नेही सेवक.
षट रस :छह रसों से परीपूर्ण भोजन.
ज्यूँ : जैसे .
कदे न छाड़ैपास : कभी साथ नहीं छोड़े.
परमेसुर : परमेश्वर.
पाँहुणाँ : पावणा, मेहमान., अथिति,
सुणौं : सुनो.
सनेही दास : स्नेही सेवक.
षट रस :छह रसों से परीपूर्ण भोजन.
ज्यूँ : जैसे .
कदे न छाड़ैपास : कभी साथ नहीं छोड़े.
प्रस्तुत साखी में साहेब की वाणी है की ईश्वर मेहमान की भाँती घर पर है, इसे सेवा भाव से छह प्रकार के रसों से परिपूर्ण भोजन (भागवत रस) का सेवन करवाओं जिससे वह इस घर को छोडकर अन्य किसी स्थान पर नहीं जाए. षट रस से परिपूर्ण भोजन से आशय है की प्रभु की भक्ति ऐसे करो जिससे वह तुमसे सदा ह प्रसन रहे, उसे रिझाकर रखो. अतिथि बताकर इश्वर के प्रति पूर्ण निष्ठा रखने का संकेत दिया है.
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें। |