बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान भजन
बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान भजन
बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान है,
पौनाहारी बाबा मेरा दुधा धारी बाबा
देखो दुनिया भी हैंरान है
बाबा के दर पे जाते वही जो बाबा है
खुद जिनको देखो बुलाये
डोलगिरी पर्वत पे बाबा का डेरा
बाबा का दर्शन जा कर के पाए
ढोल बजाए गे झूम के गायेगे
चमत्कारी बाबा का धाम यही है
बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान है,
सतयुग में बाबा सच्चंद कहलाये
त्रेता में बाबा जी कोल कहलाये
द्वापर में बाबा महाकाल केहलाये
कलयुग में बालक नाथ कहलाये
शिव जी के अवतारी बाबा चमत्कारी
माँ रतनो के ये प्यारे लाल है
बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान है,
बाबा दयालु बाबा किरपालु
भक्तो के कष्टों को पल में मिटाए
बिटिया प्रियंका गा कर के केहती
बाबा के चरणों में सिर को झुकाए
धुनी जलायेगे भोग लगाये गे
बाबा जी का कोई जवाब नही है
बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान है,
पौनाहारी बाबा मेरा दुधा धारी बाबा
देखो दुनिया भी हैंरान है
बाबा के दर पे जाते वही जो बाबा है
खुद जिनको देखो बुलाये
डोलगिरी पर्वत पे बाबा का डेरा
बाबा का दर्शन जा कर के पाए
ढोल बजाए गे झूम के गायेगे
चमत्कारी बाबा का धाम यही है
बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान है,
सतयुग में बाबा सच्चंद कहलाये
त्रेता में बाबा जी कोल कहलाये
द्वापर में बाबा महाकाल केहलाये
कलयुग में बालक नाथ कहलाये
शिव जी के अवतारी बाबा चमत्कारी
माँ रतनो के ये प्यारे लाल है
बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान है,
बाबा दयालु बाबा किरपालु
भक्तो के कष्टों को पल में मिटाए
बिटिया प्रियंका गा कर के केहती
बाबा के चरणों में सिर को झुकाए
धुनी जलायेगे भोग लगाये गे
बाबा जी का कोई जवाब नही है
बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान है,
बाबा बालकनाथ का No 1 भजन हे ये : Baba Balak Nath Ke Bhajan : Balaknath | Bhajan : Baba Balaknath
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
