मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम बनूं मैं तेरी बांसुरिया

मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम बनूं मैं तेरी बांसुरिया


मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम,
बनूं मैं तेरी बांसुरिया।
बनूं मैं तेरी बांसुरिया, बनूं मैं तेरी बांसुरिया।
मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम,
बनूं मैं तेरी बांसुरिया।
मेरा जीवन संवारो मेरे श्याम,
बनूं मैं तेरी बांसुरिया।
मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम।

इक इक स्वर तेरे होठों पे सजाऊंगी।
हाथों में आ के मैं धन्य हो जाऊंगी।
मुझे हाथों में उठा लो मेरे श्याम,
बनूं मैं तेरी बांसुरिया।
मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम।

राधा का श्याम है तू मीरा का श्याम है।
मुझे तेरी चरणों की धूल से ही काम है।
मुझे चरणों से लगा लो मेरे श्याम,
बनूं मैं तेरी बांसुरिया।
मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम।

तेरे हाथों में थिरकती ही जाऊंगी।
जब तक बजाओगे मैं बजती ही जाऊंगी।
मुझे सुरों से बजा लो मेरे श्याम,
बनूं मैं तेरी बांसुरिया।
मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम।


Mujhe Hothon Se Lagalo Mere Shyam Banu Main Teri Bansuriya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post