बिन पिए नशा हो जाता है जो राधे-राधे गाता है

बिन पिए नशा हो जाता है जो राधे-राधे गाता है


 बिन पिए नशा हो जाता है,
जो राधे-राधे गाता है।

जिसके अंदर मनभाव बढ़ा,
वही ऊँची अटारी की सीढ़ी चढ़ा।
उसे गोपी बना लिया जाता है... राधे x8
जो राधे-राधे गाता है,
बिन पिए नशा...

मेरा बरसाना रंगीला है,
सब राधा नाम की लीला है।
भगवान भी चरण दबाता है... राधे x8
जो राधे-राधे गाता है,
बिन पिए नशा...

दुनिया के जिसने ताने सहे,
अखियों से प्रेम के आँसू बहे।
उसको जीना आ जाता है... राधे x8
जो राधे-राधे गाता है,
बिन पिए नशा...

रस पीने का तू इरादा तो कर,
मेरे बाँके बिहारी से वादा तो कर।
वो ख़ुद ही पिलाने आता है... राधे x8
जो राधे-राधे गाता है,
बिन पिए नशा...

हरिदासी करे जो मनमानी,
गोपाली कहे जो न मानी।
वो अंत समय पछताता है... राधे x8
जो राधा नाम नहीं गाता है,
बिन पिए नशा...

पीए संत रसिक ब्रजवासी भी,
गोपाली, पूनम, हरिदासी भी।
वो रस का पागल हो जाता है... राधे x8
जो राधे-राधे गाता है,
जो राधे-राधे गाता है।
उसको जीना आ जाता है,
ना मरने से घबराता है।
बिन पिए नशा...


राधा नाम का नशा किसे चढ़ता है - बिन पिए नशा हो जाता है जो राधे राधे गाता है | बरसाना धाम | #बाँसुरी

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post