मुझ पर बड़ा साँवरे एहसान किया है

मुझ पर बड़ा साँवरे एहसान किया है

मुझ पर बड़ा साँवरे,
एहसान किया है,
उम्र भर को हाथ,
मेरा थाम लिया है।
(मुझ पर बड़ा सांवरे,
एहसान किया है,
उम्र भर को हाथ,
मेरा थाम लिया है। )

ना मिलते तो तुम अगर,
तो जिंदगी नहीं होती,
जिंदगी नहीं होती,
तुमने ही बाबा, हो,
तुमने ही बाबा जीवन का,
दान दिया है,
उम्र भर को हाथ,
मेरा थाम लिया है।
मुझ पर बड़ा सांवरे,
एहसान किया है,
उम्र भर को हाथ,
मेरा थाम लिया है।

ओकात नहीं थी मेरी,
जितना मुझे दिया,
जितना मुझे दिया,
ओकात से भी ज्यादा,
मुझे मान दिया है,
उम्र भर को हाथ,
मेरा थाम लिया है।
(मुझ पर बड़ा सांवरे,
एहसान किया है,
उम्र भर को हाथ,
मेरा थाम लिया है।

दर दर भटक रहा था,
सहारा कोई ना था,
दर दर भटक रहा था,
सहारा कोई ना था,
सहारा कोई ना था,
चरणों में बिठा के,
मेरा कल्याण किया है,
उम्र भर को हाथ,
मेरा थाम लिया है।
(मुझ पर बड़ा सांवरे,
एहसान किया है,
उम्र भर को हाथ,
मेरा थाम लिया है।

कैसे मैं चुका पाऊंगा मैं,
एहसान ये तेरा,
अहसान ये तेरा,
शर्मा का तुमने इतना,
जो नाम किया है,
उम्र भर को हाथ,
मेरा थाम लिया है।
(मुझ पर बड़ा सांवरे,
एहसान किया है,
उम्र भर को हाथ,
मेरा थाम लिया है।

मुझ पर बड़ा साँवरे,
एहसान किया है,
उम्र भर को हाथ,
मेरा थाम लिया है।
(मुझ पर बड़ा सांवरे,
एहसान किया है,
उम्र भर को हाथ,
मेरा थाम लिया है। )

मुझ पर सांवरे ने एहसान किया है - Shyam ji New Song - Mamta Shyam Bharti

Mujh Par Bada Saanvare,
Ehasaan Kiya Hai,
Umr Bhar Ko Haath,
Mera Thaam Liya Hai.
(Mujh Par Bada Saanvare,
Ehasaan Kiya Hai,
Umr Bhar Ko Haath,
Mera Thaam Liya Hai. )

Next Post Previous Post