आया हूँ तेरे दर पे ऐ श्याम खाटू वाले
आया हूँ तेरे दर पे ऐ श्याम खाटू वाले
आया हूँ तेरे दर पे,ऐ श्याम खाटू वाले,
हारा हुआ हुँ ज़ग से,
चरणों में तू बिठा ले,
आया हूँ तेरे दर पे।
दुनियाँ की भीड़ में तो,
जीना हुआ है मुश्किल,
रस्ते में ठोकरे थी,
मुझको मिली ना मंज़िल,
अब तो ये ज़िंदगानी,
कर दी तेरे हवाले,
हारा हुआ हुँ ज़ग से,
चरणों में तू बिठा ले,
आया हूँ तेरे दर पे।
बाबा मैं सत्य पथ पे,
चलता रहा अकेले,
लेकिन मिले मुझे तो,
झूठे ये जग के मेले,
सत्संग की अगन में,
मुझको भी तू तपा ले,
हारा हुआ हुँ ज़ग से,
चरणों में तू बिठा ले,
आया हूँ तेरे दर पे।
जो भी कदम बढाऊँ,
माया पुकारती है,
भटके नहीं कभी वो,
जिनका तू सारथी है,
चौखानी चाहे सेवा,
चाकर मुझे बना ले,
हारा हुआ हुँ ज़ग से,
चरणों में तू बिठा ले,
आया हूँ तेरे दर पे।
आया हूँ तेरे दर पे,
ऐ श्याम खाटू वाले,
हारा हुआ हुँ ज़ग से,
चरणों में तू बिठा ले,
आया हूँ तेरे दर पे।
श्रेणी : कृष्ण भजन
श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन
श्याम बाबा का ऐसा भजन जिसे बार बार सुनने का मन करे - ऐ श्याम खाटू वाले - संजय सोनी #HDVideoSong
Aaya Hun Tere Dar Pe,
Ai Shyaam Khaatu Vaale,
Haara Hua Hun Zag Se,
Charanon Mein Tu Bitha Le,
Aaya Hun Tere Dar Pe.
Ai Shyaam Khaatu Vaale,
Haara Hua Hun Zag Se,
Charanon Mein Tu Bitha Le,
Aaya Hun Tere Dar Pe.
Singer :- Sanjay Soni (9812402626)
Lyrics :- Parmod Chokhani
Music :- Pawan Soni (9050883135)
Editing :- Soni Studio
Audio&Video :- Soni Studio
Lyrics :- Parmod Chokhani
Music :- Pawan Soni (9050883135)
Editing :- Soni Studio
Audio&Video :- Soni Studio
You may also like
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।