आया हूँ तेरे दर पे, ऐ श्याम खाटू वाले, हारा हुआ हुँ ज़ग से, चरणों में तू बिठा ले, आया हूँ तेरे दर पे।
दुनियाँ की भीड़ में तो, जीना हुआ है मुश्किल, रस्ते में ठोकरे थी, मुझको मिली ना मंज़िल, अब तो ये ज़िंदगानी, कर दी तेरे हवाले,
हारा हुआ हुँ ज़ग से, चरणों में तू बिठा ले, आया हूँ तेरे दर पे।
बाबा मैं सत्य पथ पे, चलता रहा अकेले, लेकिन मिले मुझे तो, झूठे ये जग के मेले, सत्संग की अगन में, मुझको भी तू तपा ले, हारा हुआ हुँ ज़ग से, चरणों में तू बिठा ले,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
आया हूँ तेरे दर पे।
जो भी कदम बढाऊँ, माया पुकारती है, भटके नहीं कभी वो, जिनका तू सारथी है, चौखानी चाहे सेवा, चाकर मुझे बना ले, हारा हुआ हुँ ज़ग से, चरणों में तू बिठा ले, आया हूँ तेरे दर पे।
आया हूँ तेरे दर पे, ऐ श्याम खाटू वाले, हारा हुआ हुँ ज़ग से, चरणों में तू बिठा ले, आया हूँ तेरे दर पे।