सुनले ओ खाटू वाले दुनिया के है सताए भजन
सुनले ओ खाटू वाले दुनिया के है सताए भजन
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए,
सबने रुलाया मुझको,
सबने रुलाया मुझको,
एक तू ही तो हंसाए,
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए।।
जीवन की तकलीफों में,
कोई न काम आया,
समझा था जिसको भी अपना,
वही देख मुस्कुराया,
रिश्तों के रास्ते भी,
रिश्तों के रास्ते भी,
थे मुझको बंद पाए,
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए।।
तेरी दया से मोहन,
सुधरा है मेरा जीवन,
अमावस सी काली रात को,
तूने किया है रोशन,
इस नभ के चांद-तारे,
इस नभ के चांद-तारे,
तुमसे ही जगमगाए,
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए।।
हारे हुए का तुम हो,
कलयुग में एक सहारा,
जिसने किया भरोसा,
जिसने तुझे पुकारा,
राजू सदा ही ऐसे,
राजू सदा ही ऐसे,
गुणगान तेरा गाए,
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए।।
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए,
सबने रुलाया मुझको,
सबने रुलाया मुझको,
एक तू ही तो हंसाए,
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए।।
दुनिया के हैं सताए,
सबने रुलाया मुझको,
सबने रुलाया मुझको,
एक तू ही तो हंसाए,
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए।।
जीवन की तकलीफों में,
कोई न काम आया,
समझा था जिसको भी अपना,
वही देख मुस्कुराया,
रिश्तों के रास्ते भी,
रिश्तों के रास्ते भी,
थे मुझको बंद पाए,
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए।।
तेरी दया से मोहन,
सुधरा है मेरा जीवन,
अमावस सी काली रात को,
तूने किया है रोशन,
इस नभ के चांद-तारे,
इस नभ के चांद-तारे,
तुमसे ही जगमगाए,
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए।।
हारे हुए का तुम हो,
कलयुग में एक सहारा,
जिसने किया भरोसा,
जिसने तुझे पुकारा,
राजू सदा ही ऐसे,
राजू सदा ही ऐसे,
गुणगान तेरा गाए,
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए।।
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए,
सबने रुलाया मुझको,
सबने रुलाया मुझको,
एक तू ही तो हंसाए,
सुन ले ओ खाटू वाले,
दुनिया के हैं सताए।।
सुनले ओ खाटू वाले | New Lyrical Shyam Bhajan | by Namrata Karwa | Sunle O Khatu Wale| HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
