अब ऐसी जगह छुपा लो, कोई ढूंढने ना पाए, मुझे ऐसी जगह छुपा लो, ऐसी जगह छुपा लो, कोई ढूंढ़ने ना पाए, इस बार तुमको पाऊँ, कुछ ऐसा करो उपाय।
भावों का उमड़ा तूफान, अश्कों की बाढ़ आई पलकों के ये किनारे, अब तो संभल ना पाए, ऐसी जगह छुपा लो,
कोई ढूंढ़ने ना पाए, इस बार तुमको पाऊँ, कुछ ऐसा करो उपाय।
पगडंडियों पे आस की, भले धीरे धीरे चलना, इतनी नज़र भी रखना, कहीं सांस थम ना जाए। ऐसी जगह छुपा लो, कोई ढूंढ़ने ना पाए, इस बार तुमको पाऊँ, कुछ ऐसा करो उपाय।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
माया के शोरगुल में, विरहा का है सन्नाटा, जुगनू सी रोशनी में, कैसे मैं ढूंढू हाए, ऐसी जगह छुपा लो, कोई ढूंढ़ने ना पाए, इस बार तुमको पाऊँ, कुछ ऐसा करो उपाय।
पापों की काली आंधी, आने से पहले आना, हरिदासी की ये झूठी, कहीं पोल खुल ना जाए,
ऐसी जगह छुपा लो, कोई ढूंढ़ने ना पाए, इस बार तुमको पाऊँ, कुछ ऐसा करो उपाय।
मुझे ऐसी जगह छुपा लो, ऐसी जगह छुपा लो, कोई ढूंढ़ने ना पाए, इस बार तुमको पाऊँ, कुछ ऐसा करो उपाय।
अब ऐसी जगह छुपा लो कोई ढूँढ़ने ना पाये !! 4.9.2019 !! रूड़की उत्तराखण्ड !! बाँसुरी
Ab Aisi Jagah Chhupa Lo, Koi Dhundhane Na Pae, Mujhe Aisi Jagah Chhupa Lo, Aisi Jagah Chhupa Lo, Koi Dhundhane Na Pae, Is Baar Tumako Paun, Kuchh Aisa Karo Upaay.