भैया मेरे भैया राखी के दिन चले आना

भैया मेरे भैया राखी के दिन चले आना


Latest Bhajan Lyrics

भैया मेरे भैया,
राखी के दिन चले आना,
भाई बहन का नाता अमर है,
तू संग है तो काहे का डर है,
अपनी बहन को ना तू भूल जाना,
राखी के दिन चले आना।

तेरी कलाई पे जो,
मैंने बांधा है धागा,
भाई से बहना को है,
लेना रक्षा का वादा,
बहना पे कोई आँच जो आए,
भाई बहन पे जान लुटाए,
वादा किया है तो वादा निभाना,
राखी के दिन चले आना,
भैया मेरे भैया,
राखी के दिन चले आना।

पूरे बरस में भैया,
एक दिन बहना को देना,
अपनी बलाएं देके,
मुझसे दुआएं लेना,
तुम पे न्योछावर जीवन ये सारा,
देखूँगी इस दिन रस्ता तुम्हारा,
तुमको कसम है ना मुझको रुलाना,
राखी के दिन चले आना,
भैया मेरे भैया,
राखी के दिन चले आना।

भैया मेरे भैया,
राखी के दिन चले आना,
भाई बहन का नाता अमर है,
तू संग है तो काहे का डर है,
अपनी बहन को ना तू भूल जाना,
राखी के दिन चले आना,
भैया मेरे भैया,
राखी के दिन चले आना।

2021 रक्षा बंधन स्पेशल गीत | भैया मेरे भैया | Bhaiya Mere Bhaiya | Sadhana Sargam @Saawariya

Bhaiya Mere Bhaiya,
Raakhi Ke Din Chale Aana,
Bhai Bahan Ka Naata Amar Hai,
Tu Sang Hai To Kaahe Ka Dar Hai,
Apani Bahan Ko Na Tu Bhul Jaana,
Raakhi Ke Din Chale Aana.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post