चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया भजन

चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है भजन

चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया है,
सब हारों का एक सहारा,
बाबा श्याम कहाया है,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया हैं।

देख सुना कर दुखड़े अपने,
तेरे कष्ट मिटा देगा,
बिगड़ी हुई तेरे हाथ की रेखा,
पल में श्याम बना देगा,
भर दी झोली उसकी जिसने,
दामन को फ़ैलाया है,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया हैं।

खाटू की पावन धरती पर,
बैकुंठ सा तोरणद्वारा है,
श्री श्याम कुंड स्नान करो,
जहाँ बहती अमृत धारा है,
लगता है जैसे धरती पर,
स्वर्ग उतर कर आया है,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया हैं।

है धन्य वो माँ इस धरती पर,
जिसने इस लाल को जन्म दिया,
हम भक्तो की ख़ातिर बाबा तूने,
अपने शीश का दान दिया,
इस कलयुग में तुझसा दानी,
ना कोई कहलाया है,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया हैं।

श्याम धणी के मंदिर में,
हाल सुनाकर देख जरा,
बिगड़ी श्याम बना देगा,
खाटू जाकर देख जरा,
कुक्की ने औकात से ज्यादा,
श्याम धणी से पाया है,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया हैं।

चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया है,
सब हारों का एक सहारा,
बाबा श्याम कहाया है,
चलो बुलावा आया है,
बाबा ने बुलाया हैं।

श्याम भजन - चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है | Chalo Bulava Aya Hai | Kukki Arora

Chalo Bulaava Aaya Hai,
Baaba Ne Bulaaya Hai,
Sab Haaron Ka Ek Sahaara,
Baaba Shyaam Kahaaya Hai,
Chalo Bulaava Aaya Hai,
Baaba Ne Bulaaya Hain. 
Next Post Previous Post