चंदा शरमाया तूने जब जब किया शृंगार

चंदा शरमाया तूने जब जब किया शृंगार लिरिक्स

चंदा शरमाया,
तूने जब जब किया श्रृंगार,
मुस्कान तेरी प्यारी,
हुई दिल के आर पार,
मेरा दिल करता है बाबा,
तुझे देखूँ बार-बार,
चंदा शरमाया,
तूने जब जब किया श्रृंगार।

सूरज की पहली किरणे भी,
देख तुझे शर्माती है,
तेरे इन होठों की लाली,
दिल घायल कर जाती है,
जब मुस्काए तू मोहन,
जब मुस्काए तू मोहन,
तो छा जाती है बहार,
चंदा शरमाया,
तूने जब जब किया श्रृंगार।

आँखें हैं मस्ती की प्याली,
जो इनमें खो जाता है,
खो देता है अपनी सुध बुध,
बस तेरे गुण गाता है,
तेरी इसी अदा पे मोहन,
तेरी इसी अदा पे मोहन,
ये जग जाए बलिहार चंदा,
चंदा शरमाया,
तूने जब जब किया श्रृंगार।

तीनों लोक तरसते मोहन,
दर्शन तेरा पाने को,
सत्य भी तेरे दर पे आया,
बाबा तुझे रिझाने को,
इसे अपनी शरण में ले ले,
इसे अपनी शरण में ले ले,
तुझे निरखे बार बार,
चंदा शरमाया,
तूने जब जब किया श्रृंगार।
श्रेणी : कृष्ण भजन 
 

Superhit Shyam Bhajan - चंदा शरमाया तूने जब जब किया शृंगार - Satender Sharma - Saawariya

Chanda Sharamaaya,
Tune Jab Jab Kiya Shrrngaar,
Muskaan Teri Pyaari,
Hui Dil Ke Aar Paar,
Mera Dil Karata Hai Baaba,
Tujhe Dekhun Baar-baar,
Chanda Sharamaaya,
Tune Jab Jab Kiya Shrrngaar.


ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post